Pages

click new

Tuesday, July 21, 2015

विधानसभा दूसरा दिन भी चढ़ा बली

Toc News @ Bhopal
भोपाल। विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया और हंगामे के बीच प्रथक अनुपूरक अनुमान पेश करते हुए कार्रवाई दोपहर साढ़े बारह बजे बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद सदन से बाहर निकलते समय बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। कटारे ने भाजपा विधायकों पर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा से की है।

आज सुबह सबसे पहले विधानसभा में सिद्धार्थ गुप्ता की भर्त्सना के साथ कार्रवाई शुरू हुई लेकिन जैसे ही आज प्रश्नकाल शुरू हुआ तो कांग्रेस विधायक व्यापम घोटाले को लेकर शोर मचाने लगे। इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति की मगर कांग्रेस विधायक अपनी बात कहते रहे। विधानसभा अध्यक्ष कार्यवाही को दस मिनिट के लिए स्थगित कर दिया।

फिर जैसे ही 10 बजकर 52 मिनिट पर दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो इस बार बीजेपी के विधायकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ बीजेपी विधायक तो गर्भगृह में प्रवेश कर गए। इन्हें संसदीय कार्य मंत्री और मंत्री माया सिंह ने समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वे नहीं माने। वहीं कांग्रेस विधायक अपनी सीटों पर ही व्यापमं घोटाले को लेकर बोलते रहे। स्थिति को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने कार्यवाही को साढ़े ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

हंगामे के बीच कार्यवाही चली
साढ़े ग्यारह बजे के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर कांग्रेस विधायक हंगामा करने लगे। मगर इस बार कार्यवाही को रोका नहीं गया और हंगामे के बीच कामकाज चलता रहा। प्रथम अनुपूरक अनुमान पेश किया गया और दोपहर साढ़े बारह बजे कामकाज निपटाने के बाद अध्यक्ष ने बुधवार तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

धक्का-मुक्की की शिकायत
सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद बीजेपी विधायक नारेबाजी करते हुए बाहर निकलने लगे। इस बीच कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी, रजनीश सिंह व मधु भगत बगैर को बाहर निकलते वक्त बीजेपी विधायकों का धक्का लग गया तो इस संबंध में फिर नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के साथ कांग्रेस विधायक विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में इसकी शिकायत करने पहुंचे। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा व गोपाल भार्गव को बुलाकर दोनों पक्षों को समझाइश दी।

No comments:

Post a Comment