Pages

click new

Wednesday, July 29, 2015

सेक्स रैकेट में पकड़ा गया भाजपा नेता का पुत्र

पुलिस ने ओरछा के एक होटल में मारा छापा

ओरछा सेक्स रैकेट :  दो कॉल गर्ल आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

ओरछा सेक्स रैकेट 
Toc news @ orchha

औरछा. मध्यप्रदेश के ओरछा में पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है जो दिल्ली से लड़कियां लाकर यहां सप्लाई करता था। पुलिस ने मामले में एक भाजपा नेता के बेटे समेत चार लड़के और तीन लड़कियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि मध्यप्रदेश के ओरछा के सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिसके लिए बाहर से लड़कियों की सप्लाई की जाती है।
प्राकृतिक रूप से काफी खूबसूरत होने के कारण ओरछा एक पर्यटन स्थल है। यहां काफी दूर दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में सेक्स रैकेट चलाने वालों का टारगेट यहां आने वाले पर्यटक भी होते हैं।

यह है पूरा मामला...
सब इंसपेक्टर उपेंद्र दुबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस टीम ने लक्ष्मी टेंपल व्यू होटल पर छापामार कार्रवाई की। यहां से झांसी के सदर बाजार निवासी शैलेश राय उम्र 19 वर्ष, पुनीत राय उम्र 20 वर्ष, शिवा राय उम्र 21 वर्ष को नई दिल्ली निवासी 21 साल की दो कॉल गर्ल के साथ आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि ओरछा में करीब एक साल पहले भी प्राइवेट गेस्ट हाउस से सेक्स रैकेट पकड़ा गया था।

कॉल गर्ल ने खोला राज...
कॉल गर्ल ने बताया कि होटल का संचालक पवन राय उन्हें ओरछा आने के लिए 7 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से देता था। वहीं उन्हें 5 हजार रुपए प्रति ग्राहक के हिसाब से एक दिन में 10 से 15 ग्राहकों के पास भेजा जाता था। यह रकम पवन रखता था। ज्यादातर ग्राहक झांसी और मऊरानीपुर के हुआ करते थे। लड़कियों को झांसी से ओरछा तक ऐसी गाड़ी से लाया जाता था, जिसके कांचों पर काली फिल्म चढ़ी होती थी।

नपा उपाध्यक्ष को बेटा है पवन राय...
पुलिस के मुताबिक, सेक्स रैकेट में पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पवन राय ओरछा नगर पंचायत में भाजपा से उपाध्यक्ष मीना राय का बेटा है।
पुलिस की इस कार्रवाई में SDOP पृथ्वीपुर राकेश पेंड्रो, थाना प्रभारी ओरछा दिलीप सिंह यादव, ASI महेंद्र गौतम, सीपी शुक्ला, सिपाही इकबाल खान, उपेंद्र, एचसी बालस्वरूप, महिला सिपाही रागनी दुबे और नीलमणि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment