Pages

click new

Thursday, July 9, 2015

.व्यापम घोटाले के खिलाफ 11 जुलाई को भोपाल में विशाल प्रदर्शन

राज्य सरकार और राज्यपाल स्तीफा दें

व्यापम के साथ डीमेट घोटाले की भी जाँच हो सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में

मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला इस देश का सबसे खतरनाक घोटाला है. इस घोटाले ने जहाँ एक ओर लाखों युवाओं की एक पीड़ी के भविष्य को बर्बाद किया है वहीँ अब तक इस घोटाले में 45 से अधिक  लोगों की जान जा चुकी है. इन तमाम संदेहास्पद मौतों के बाद जाँच एजेंसीयों की जाँच पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं. मौत के कुए बने इस घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी आगामी 11 जुलाई को राजधानी भोपाल में विशाल प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में पार्टी के राष्ट्रिय नेता श्री संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक श्री दिलीप पाण्डेय, म.प्र. संयोजक श्री आलोक अग्रवाल, मध्य प्रदेश प्रभारी दिल्ली के विधायक श्री सोमदत्त शामिल रहेंगे.



आम आदमी पार्टी मांग करती है कि :

·         व्यापम घोटाले एवं इसमें हुई मौतों की जाँच सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित स्पेशल टास्क फ़ोर्स द्वारा की जाये.

·         डीमेट घोटाले को भी इस जाँच के दायरे में लिया जाये.

·         निष्पक्ष जाँच सुनिश्चित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार और राज्यपाल तत्काल इस्तीफा दें.



उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के नेता श्री कुमार विश्वास द्वारा व्यापम घोटाले के सन्दर्भ में एक याचिका सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष दायर की गयी है.



व्यापम घोटाला इस देश का सबसे दर्दनाक घोटाला बनता जा रहा है. इस घोटाले में नेता, अधिकारी, दलाल के गठजोड़ ने लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. इसके पहले कि सभी दोषियों की पहचान हो और उन्हें सजा मिले, एक के बाद एक आरोपियों, गवाहों, दलालों, जांचकर्ताओं के साथ अब पत्रकार की भी संदेहास्पद मौत हो रही है. जहाँ मंत्री, अधिकारी, दलाल जेल में हैं वहीँ प्रदेश के राज्यपाल पर भी प्रथिमिकी दर्ज है. पूरा सच बाहर आने के स्थान पर एक के बाद एक मौत ने घोटाले को और गहरा दिया है, यहाँ तक कि जाँच एजेंसी के अधिकारी भी अपनी सुरक्षा को लेकर घबराये हुए है.



भारतीय लोकतंत्र पर कालिख पोतने वाले इस घोटाले के खिलाफ आगामी 11 जुलाई को आम आदमी पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन करेगी. राजधानी भोपाल में रैली व् प्रदर्शन किया जायेगा जिसमे पार्टी के राष्ट्रिय नेता श्री संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक श्री दिलीप पाण्डेय, म.प्र. संयोजक श्री आलोक अग्रवाल, मध्य प्रदेश प्रभारी दिल्ली के विधायक श्री सोमदत्त शामिल रहेंगे.



आम आदमी पार्टी इस प्रदर्शन के बाद पूरे प्रदेश में गाँव गाँव, शहर शहर में व्यापम घोटाले और इस कारण प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के बर्बादी की सचाई को ले जाएगी. व्यापम घोटाले में पूरी सच्चाई सामने आने तक और सभी को न्याय मिलने तक आम आदमी पार्टी लगातार संघर्ष करेगी.



 मिडिया सेल,

आम आदमी पार्टी, मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment