Pages

click new

Tuesday, July 28, 2015

खजुराहो सेक्स टूरिज्म


भोपाल की एक  पत्रिका में दिव्या गोयल  नें लेख में छापा है  " खजुराहो सेक्स टूरिज्म "
मध्य प्रदेश के विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में पर्यटन नाम पर दैहिक शोाषण का कारोबार चल रहा है खजुराहो से करीब 4  किलो मीटर्स दूर कुंदरपुरा जो की आदिवासी गाँव है।
यह चौकाने वाला खुलासा स्वयंसेवी संगठन द्वारा की गयी स्टडी में हुआ।  खुलेपन की आड में यहाँ अाने वाले पर्यटको द्वारा आदिवासी युवतियां एवं नाबालिगों को दैहिक शोषण किया जाता है गरीबी के चलते इन आदिवासी युवतियों एवं नाबालिग लड़कियों को जुडी हुई है इसका संचालन रैकेट की तरह काम करता है जिसमें अवैध तरह से पर्यटकों को धुमाने वाले स्थानीय भाषा में " लपका " कहा जाता है इसका मतलब लपक कर ग्राहक को पकड़ना।
यह  लपके पर्यटक की दिल्चप्सी के अनुसार सारा इंतजाम करते  है इसमें शामिल युवतियों प्रतिदिन 2000 रूपए कमा लेती है। इसमें होटल्स के कर्मचारी , टैक्सी एवं रिस्का चालक , के आलावा कुछ अन्य लोग इस गोरख धंधे में शामिल है

 " खजुराहो सेक्स टूरिज्म " इस खबर के बाद का दुष्प्रणाम यह की ग्राम कुंदरपुरा में लालू आदिवासी की बेटी पूनम की शादी अजयगढ़ में तह हुई थी लेकिन दूल्हे के धर वालों को जैसे यह पता चला की लड़की कुंदरपुरा गाँव की है शादी तोड़ दी।
अब यह यह आलम है की कुंदरपुरा गाँव में " खजुराहो सेक्स टूरिज्म " के नाम से कोई भी परिवार शादी करने के लिए तैयार नहीं है।

इस विरोध में आज कुंदरपुरा गाँव के सैकड़ों लोग , खजुराहो के व्यापारी वर्ग के लोगों नें खजुराहो थाने में एकत्रित होकर खजुराहो थाने का धेराव करने के बाद  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर , भोपाल की एक पत्रिका में दिव्या गोयल  नें   " खजुराहो सेक्स टूरिज्म " नाम का लेख छापा है पर कार्यवाही की मांग है
स्तिथि को सँभालने के  लिए राजनगर एस डी एम रविन्द्र चौकसे मौके पर मौजूद रहे।

बाइट : रविन्द्र चौकसे राजनगर एस डी एम
बाइट : के जी शुक्ला टी आई थाना खजुराहो
बाइट : लालू आदिवासी पीड़ित पिता
बाइट : गौरव यादव ज्ञापन देने वाला

परशुराम रैकवार
खजुराहो / तहसील राजनगर

No comments:

Post a Comment