Pages

click new

Friday, July 24, 2015

पुलिस दरबार में आईजी बोले-जमाना बदल रहा है, आप भी कार्यशैली में बदलाव लाएं

toc news @ jabalpur
जबलपुर। पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के परिपालन में आज पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में प्रात: 9 बजे वर्दीधारी बल में दक्षता एवं मनोबल, संवाद को प्रभावशाली बनानें तथा व्यक्तिगत एवं कार्य के दौरान होने वाली समस्या के निदान हेतु पुलिस महानिरीक्षक डी श्रीनिवास राव  द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष की उपस्थिति में एक दरबार आयोजित किया गया। दरबार में अति. पुलिस अधीक्षक गुरूप्रसाद पारसर, आशीष खरे, संजय साहु, कार्तिकेन सहित सभी अधिकारी और थाना प्रभारियों सहित लगभग 300 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

इससे पहले सभी अधिकारियों के द्वारा पुलिस लाईन सामुदायिक भवन मे वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सभी थानों में सीसीटीएनएस का कार्य तेजी से चल रहा है तथा कुछ थानों में प्रारम्भ भी हो गया है। सीसीटीएनएस के अन्तर्गत अपराध के पंजीयन से लेकर विवेचना सम्बंधी सभी कार्य ऑनलाईन किये जायेंगे। इससे आप कहीं भी घटित हुये अपराध एवं अपराधी के सम्बंध में जानकारी आवश्यकता पडने पर तुरंत देख सकेंगे।

इससे निश्चित ही आपकी  कार्य करने दक्षता में बढोतरी होगी। इस मौके पर कुछ अधिकारी/ कर्मचारियों ने समस्याओं को रखा जिनमें से कुछ समस्याओं का  त्वरित निराकरण किया गया एवं कुछ को पुलिस मुख्यालय स्तर पर निराकृत कराये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। दरबार के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, डॉ. आशीष ने कहा कि जमाना बदल गया है, हमें भी अपनी कार्यशैली मे बदलाव लाना होगा।

पुलिस से लोगों की बहुत अधिक अपेक्षाएं रहती है, जिसे घ्यान में रखते हुए, अपना मनोबल उंचा बनाएं रखते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यवाही करें। दरबार के समापन के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन द्वारा जबलपुर जिले को प्राप्त हुई 30 नई मोटर सायकिलों का निरीक्षण किया गया । उक्त दरबार के आयोजन में रक्षित निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment