Pages

click new

Tuesday, July 21, 2015

सीएम हाऊस में हुई विधायक दल की बैठक में MLA को मिली किताब

Present by - toc news

भोपाल : व्यापमं घोटाले में सरकार ने अब तक क्या-क्या किया, मामले की शुरूआत कैसे हुई और कांग्रेस कैसे इसका राजनीतिकरण कर रही है। ये सारी बातें समझाने के लिए भाजपा ने अपने विधायकों को एक 24 पेज की किताब बांट दी है। विधायकों से कहा गया है कि वे इस किताब का अध्ययन कर पहले विधानसभा में और उसके बाद जनता के बीच जाकर कांग्रेस द्वारा इस मसले को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम का करारा जवाब दें।

कल मुख्यमंत्री निवास पर हुई भाजपा विधायक दल की बैठक पूरी तरह व्यापमं मामले पर ही केन्द्रित रही। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि विपक्ष निराधार आरोप लगा रहा है। इसका कड़ा प्रतिवाद करें। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, संगठन महामंत्री अरविंद मेनन की मौजूदगी में व्यापमं भ्रम और वास्तविकता शीर्षक से एक किताब विधायकों को बांटी गई और कहा गया कि विधायक इस किताब को अध्ययन कर सारे सच को जनता के सामने ले जाएं ताकि कांग्रेस द्वारा बनाया जा रहा भ्रम का वातावरण दूर हो सके।

यह है किताब में

किताब के पहले पन्ने में कहा गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन में शुचिता तथा प्रदेश के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता और जनून के लिए जाने जाते हैं। पहले पन्ने पर सीएम द्वारा प्रदेश के लिए किए गए विकास कार्यो का संक्षिप्त में उल्लेख किया गया है। इसके साथ ही इस पृष्ठ पर बताया गया है कि सात जुलाई 2013 को व्यापमं मामला प्रकाश में आया। इसके बाद हुए विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने इसे उठाया पर जनता ने नकार दिया। किताब में कहा गया है कि यह कैसी विडंबना है कि जिस शिवराज सिंह ने व्यापमं की गड़बड़ियों की जांच एसटीएफ को सौंपी उन्हीं को दोषी साबित करने का प्रयास कांग्रेस कर रही है। किताब में व्यापमं घोटाले के सारे बिंदुओं को उठाया गया है और उनके जवाब भी दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment