Pages

click new

Wednesday, August 19, 2015

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का मिला लाभ 2 लाख रूपये मिले

नामित व्यक्ति को जिले का पहला सुरक्षा बीमा दावा मिला 

छिन्दवाडा/ 18 अगस्त 2015/ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री महेशचंद्र चौधरी द्वारा जिले में अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर उनका सुरक्षा बीमा कराया जा रहा है तथा इसका परिणाम यह हुआ है कि बीमित व्यक्ति के नामित व्यक्ति को 12 रूपये के सुरक्षा बीमा में 2 लाख रूपये की राशि मिल रही है। इसका ताजा उदाहरण सड़क दुर्घटना में ग्राम कुंडालीकला के खाताधारक स्व. श्री दुर्गाप्रसाद नागवंशी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत कराये गये सुरक्षा बीमा का है जिसमें सड़क दुर्घटना में निधन होने पर बीमित व्यक्ति स्व. श्री दुर्गाप्रसाद नागवंशी के नामित व्यक्ति श्री श्याम कुमार नागवंशी को 2 लाख रूपये की बीमा राशि के पहले सुरक्षा बीमा दावा का चेक मिल गया है। यह चेक कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में नामित व्यक्ति श्री श्याम कुमार नागवंशी को प्रदाय किया गया।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक श्री आर.सी.पटले ने बताया कि बैंक की कुंडालीकला शाखा के खाताधारक स्व. श्री दुर्गाप्रसाद नागवंशी द्वारा अपना बीमा 12 रूपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत कराया गया था। इस खाताधारक का गत 8 जून 2015 को सड़क दुर्घटना में निधन होने पर द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी छिन्दवाडा द्वारा प्रथम दुर्घटना दावा की 2 लाख रूपये की राशि का धनादेश जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को प्रदाय किया गया। यह धनादेश बीमित व्यक्ति के नामित व्यक्ति श्री श्याम कुमार नागवंशी को आज कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया गया।
सारिका श्रीवास्तव

No comments:

Post a Comment