Pages

click new

Saturday, August 1, 2015

कलेक्टर के पास तंबाकू खाकर पहुंचे सरपंच तो 200 रुपए का जुर्माना ठोकाt

Toc News @ Bhopal
भोपाल। कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार को कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बुदनी तहसील के एक सरपंच को तंबाकू खाते देखा तो उन पर 200 रुपए का जुर्माना लगा दिया। दरअसल, कलेक्टर गुटका तंबाकू नियंत्रण को लेकर बैठक ले रहे थे। वे बैठक से जैसे ही निकले तो उनकी नजर बुदनी तहसील के मोनबेट गांव से आए सरपंच राजेश पटेल पर पड़ी। राजेश मुंह में तंबाकू दबाए थे। राजेश पटेल कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर से ही मिलने आए थे, लेकिन उन्हें तंबाकू खाते देख कलेक्टर ने उन पर जुर्माना लगाने के निर्देश सीएचएमओ वीणा सिन्हा को दिए। इसके बाद सरपंच ने कहा कि वे तंबाकू नहीं सौंप खा रहे थे, तो कलेक्टर ने कहा कि इनके ऊपर 500 रुपए का जुर्माना लगा दो। हालांकि बाद में उन पर 200 रुपए का ही जुर्माना लगाया गया।

No comments:

Post a Comment