Pages

click new

Tuesday, August 11, 2015

पत्रकारों का बीमा--मालिकों की जवाबदारी सरकार ने ओढ़ी...?

Toc News @ Bhopal
-----------------------------------------------------------------
भोपाल. लगता है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया मालिकों और पत्रकारों को जेब मे रखने का कोई मौका नहीं गँवाना चाहते हैं। लेपटाप की लालीपाप के बहाने पत्रकारों को 40-42 हजार रुपये  देने की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी की मालिकों और पत्रकारों को खुश करने के लिए सरकार गाजे बाजे के साथ बीमा योजना लेकर आ गई..! गाजे-बाजे के साथ इसलिए क्योंकि इसका ऐलान लाखों-लाख रुपये फूँक कर अखबारों मे आधा पेज विज्ञापन छपवा कर किया गया..! मालिक इसलिए खुश हैं की जो ज़िम्मेदारी उनकी थी उसे करने को  सरकार आगे आ गई है।
यदि मुख्यमंत्री वाकई मे पत्रकार हितैषी हैं तो उन्हे प्रदेश के सभी मीडिया संस्थानों मे बीमा योजना के साथ मजीठिया वेतनमान लागू कराने के लिए कठोर कार्रवाई करनी थी। मजीठिया वेतनमान लागू करने मे अखबार मालिकों कि नानी मरी जा रही है और इससे बचने के लिए शर्मनाक हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसे लागू कराने पर मीडिया मालिक कुपित हो जाते और व्यापम की बदनामी के दौर मे उनसे पंगा लेना शिवराजजी के बूते मे नहीं है। मालिकों को पटाए रखने का उन्हे फायदा भी मिल रहा है और प्रदेश के कमोबेश सभी अखबार और लोकल किस्म के चैनल उनका साथ दे रहे हैं। व्यापम घोटाले को देश भर मे प्रचारित करने मे राष्ट्रीय मीडिया, खासकर न्यूज़ चैनलों की बड़ी भूमिका रही है। यह जरूर है कि कई चैनलों ने  भोपाल संवाददाता पर भरोसा ना कर घोटाले के कवरेज के लिए दिल्ली से रिपोर्टर भेजे थे..!
स्टाफ के लिए स्वास्थ्य और बीमा जैसी कल्याणकारी योजनाएँ चलाने की जवाबदारी संबंधित संस्थान की होती है। इसलिए मीडिया की सभी शाखाओं के स्टाफ के बीमा की ज़िम्मेदारी अखबार/चैनल की है ना कि सरकार की। सरकार की नियत मे खोट इससे नजर आ जाता है कि मीडिया संस्थानों मे काम करने वाले केवल पत्रकारों के लिए बीमा योजना शुरू की गई है..! जबकि वहाँ विज्ञापन, सर्कुलेशन और प्रिंटिंग आदि महत्वपूर्ण शाखाएँ भी होती हैं। उन्हे मालिकों के रहमोकरम पर क्यों छोड़ दिया गया, इसका खुलासा करने की जरूरत नहीं है। मीडिया के प्रति मुख्यमंत्री के अनुराग और सॉफ्ट कॉर्नर को देखते हुए हमे आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए यदि शिवराज जी मजीठिया लागू करने के लिए मीडिया मालिकों को अनुदान देने की घोषणा कर दें..!

No comments:

Post a Comment