Pages

click new

Sunday, August 23, 2015

आपकी आवाज ने जनजागरूकता अभियान का किया शुभारंभ।

Toc news @ Harda


हरदा/खंडवा आपकी आवाज एक सामाजिक संग़ठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड के मार्गदर्शन में अब आपकी आवाज प्रत्येक जिले में जनजागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को योजनाओ का लाभ दिलाएगी ।आपकी आवाज एक सामाजिक संग़ठन  ने खंडवा जिले के ग्राम पिपलानी में रविबार को ग्रामपंचायत भवन में जनजागरूकता बैठक संपन्न हुई। और इस अभियान का शुभारभ कर दिया। 

ग्राम पिपलानी में बैठक आयोजित हुई जिसमेें मुख्य अतिथि आपकी आवाज मध्यप्रदेश की प्रदेश सचिव प्रगति गुर्जर कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के सरपंच शिवप्रसाद बोरगे ने की बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी नेमीचंद विश्नोई हरदा जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर हरदा ग्रामीण अध्यक्ष भैयालाल राठौर की उपस्थिति में संपन्न हुई।बैठक के पूर्व आपकी आवाज के कार्यकर्ताओ द्वारा हरदा ट्रेन हादसे में मृत लोगो के लिए दो मिनिट का मोन धारण कर श्रद्धांजलि दी। 

बैठक को संबोधित करते हुए आपकी आवाज एक सामाजिक संग़ठन की प्रदेश सचिव प्रगति गुर्जर ने कहा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारो के लिए अनेको योजनाये चलाई जा रही है।परन्तु जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन योजनाओ से वंचित रह जाते है।सबसे पहले हम जागरूक हो और अपने गॉव के लोगो को जागरूक करे।एकजुट होकर कार्य करे आपकी आवाज संग़ठन का मुख्य उददेश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ को गॉव के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना है।बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी नेमीचंद विश्नोई  हरदा जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर ने भी संबोधित किया।

बैठक में ग्रामीणों ने भी आपकी आवाज के सामने अपनी समस्याऐ रखी कई ग्रामीणों ने कहा की कई गरीब परिवार इस गॉव में वर्षो से रह रहे है।लेकिन आज भी राशनकार्ड इंदिरा आवास और शासकीय पट्टो से वंचित है।वहीँ गॉव में संपन्न परिवार के लोगो के पास गरीबी रेखा का कार्ड है।और गरीब राशन कार्ड बनबाने के लिए दर दर भटक रहे है। झुगी झोंपड़ी में रहने बाले ग्रामीणों ने कहा की साहेब।     पटवारी राशनकार्ड के लिए दो दो हजार रूपये की मांग करता है।ग्रामीणों ने दिल खोलकर आपकी आवाज के सामने अपनी समस्याऐ रखी।इस मोके पर ग्राम के सरपंच शिवप्रसाद वह रोजगार सहायक सचिव भी मौजूद थे।

ग्रामीणों की समस्याओ को सुना और शीघ्र ही इन समस्याओ के लिए आपकी आवाज सामाजिक संग़ठन के कार्यकर्ताओ का प्रतिनधि मंडल खंडवा जिला कलेक्टर को ग्यापन सोपकर ग्रामीणों की मुलभुत आवश्यकताओ के लिए मांग और दोषी अधिकारियो पर कारवाही के लिए मांग करेगा।बैठक में गॉव के सेकड़ो महिला और पुरुष उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment