Pages

click new

Sunday, August 30, 2015

अब सीएम चौहान की मुसीबत बनेंगे हार्दिक पटेल

Toc news @ Bhopal

भोपाल/नई दिल्ली। गुजरात की आनंदीबेन पटेल सरकार को आरक्षण के मुद्दे पर हिला देने वाले हार्दिक पटेल अब मध्यप्रदेश का रूख करेगें। हार्दिक पटेल कल 31 अगस्त को मध्यप्रदेश में एक बड़ी रैली करने जा रहें हैं। हार्दिक पटेल ने नई दिल्ली में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आज रविवार को मध्यप्रदेश में रैली करने की जानकारी दी। गुजरात में मिले अपार  समर्थन से उत्साहित ओबीसी कोटे में आरक्षण की मांग को लेकर देशभर में आंदोलनरत सभी जातियों को एक मंच पर जुटाने के अपने राष्ट्रव्यापी आंदोलन  के तहत  हार्दिक पटेल आज रविवार दिल्ली में हैं। हार्दिक पटेन ने कहा कि कल मध्यप्रदेश में होने वाली महारैली इस आंदोलन का एक हिस्सा है।

राजनीतिक विशलेषकों  का मानना है कि हार्दिक पटेल के आंदोलन का मप्र. में आना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए खतरे की घंटी है। व्यापमं घोटाले में फंसे शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी जहां इस आंदोलन से डोल सकती है वहीं भाजपा का सपोर्ट कर रहा एक बड़ा घड़ा भाजपा से नाराज भी हो सकता है। हार्दिक पटेल ने एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि आरक्षण को देश के विकास में बड़ी रूकावट है ।

हार्दिक पटेल ने  कहा कि अगर सरकार पटेलों को आरक्षण नहीं दे सकती है तो सरकार को सभी आरक्षण तत्काल खत्म कर देना चाहिए। आंदोलन को देश व्यापी बनाने की रूपरेखा बताते हुए हार्दिक पटेल ने  कहा कि इसी मांग को लेकर आंदोलनरत गुर्जर और जाट समुदाय उनके साथ आने को तैयार है। उन्होनें दावा किया कि जरूरत पडऩे पर गुर्जर समाज दिल्ली की सप्लाई लाइन हाइवे को बंद कर सकता है। पूरे देश में 27 करोड़ पटेल समुदाय को एकजुट करने का दावा करते हुए  हार्दिक पटेल ने  कहा कि 31 अगस्त को मध्यप्रदेश की रैली के बाद  वे लखनऊ में आंदोलन की मांग करने वाली जातियों की बड़ी रैली करेगें।

दिल्ली में पहली बार संवाददाताओं को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल बार-बार यह दोहराते रहे कि उनका राजनीति दलों से कोई लेना-देना नहीं है। सभी पार्टियों से पाटीदार समाज के नेता उनके मंच पर आते रहते हैं। पटेल समाज के लोगों के खराब आर्थिक हालत का हवाला देते हुए उन्होंने उसे ओबीसी कोटे में आरक्षण की जरूरत बताई।

उन्होंने कहा कि पटेल समुदाय के किसान आत्महत्या कर रहे है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। लेकिन लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी के विकास माडल पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। इतना जरूर कहा कि मोदी पर देश की सुरक्षा पर बोलते हैं तो उन्हे अच्छा लगता है।

No comments:

Post a Comment