Pages

click new

Saturday, August 15, 2015

राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह ने पीला मोजेक रोग से प्रभावित फसलों का मुआयना किया

श्री सिंह द्वारा रोग प्रभावित फसलों के सर्वे के निर्देश
Toc news
नरसिंहपुर, 15 अगस्त 2015.    राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री और नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने शनिवार को करेली तहसील के ग्राम बघुवार में पीला मोजेक रोग से प्रभावित फसलों का खेतों में जाकर मुआयना किया। उन्होंने पीला मोजेक से प्रभावित सोयाबीन की फसल देखी। राजस्व मंत्री ने रोग से फसल क्षति के आंकलन के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत, राजस्व और कृषि विभाग का अमला संयुक्त रूप से सर्वे कर फसल क्षति का आंकलन करें। पंचनामा बनाएं और किसानों के सुझाव भी लें। प्रभारी कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सर्वे के लिए संयुक्त दलों का गठन कर दिया गया है। गांवों में पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं पंचायत सचिव की संयुक्त टीमें पीला मोजेक रोग से प्रभावित फसलों का सर्वे कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी।

  इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार सदैव किसानों के साथ है। किसानों को फसल बीमा का अधिकाधिक लाभ दिलाया जाएगा। किसानों की प्रति हेक्टर सुनिश्चित आय की गारंटी के लिए नवीन राष्ट्रीय फसल बीमा योजना प्रस्तावित है। श्री सिंह ने कृषि विभाग के अमले को निर्देशित किया कि वे न केवल तत्परता से फसल क्षति का आंकलन ही करें, बल्कि किसानों को उपयोगी सामयिक सलाह भी दें। किसानों को वैकल्पिक लाभदायक फसलों की जानकारी भी दें।

  इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल, विधायक श्री जालम सिंह पटैल और श्री संजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश श्रीवास्तव, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुश्री लता पाठक, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और किसान मौजूद थे।

बघुवार में सुनी लोगों की समस्याएं

  प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने बघुवार के मानस भवन में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदन लिए। उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति, रोग से फसल क्षति और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।

No comments:

Post a Comment