Pages

click new

Sunday, August 9, 2015

रेत के घाटों पर दबंगो का कब्ज़ा

 Toc news @ sehora

👉 20 दिन पहले माइनिंग विभाग ने जब्ती की रेत
👉जब्त की गयी रेत को भी उठा ले गए रेत माफिया
👉कार्यवाही करने के बाद विभाग लापता
👉रोजाना शासन को लगता है लाखों का चूना

सिहोरा÷ मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम खबरा (कचनारी) के घाट पर चिस्ती से अबैध रेत निकालने का काम दबंगो द्वारा किया जाता है जिसपर गांव वालों की शिकायत पर माइनिंग विभाग ने मौके पर पहुंच कर खबरा घाट से लगभग 20 डम्पर रेत के स्टॉक की जब्ती बनायीं थी ।जिसका पंचनामा बना कर ग्राम के कोटवार सुपुर्द कर दिए थे लेकिन जब्त की गयी रेत को ही रेत माफिया उठा कर ले गए । जिससे अब यह सवाल उठता है की यदि माइनिंग विभाग को ठीक से कार्यवाही ही नही करनी थी तो फिर दिखावे के लिए रेत की जब्ती ही नही करना था । यहाँ तो रेत के भंडारण को जब्त कर विभाग भूल ही गया है । आखिर शासन को हुए इस नुकशान की भरपाई कौन करेगा ।
👉रोजाना सैकड़ो डम्पर रेत का अबैध उत्खनन और भण्डारण होता है अलग अलग घाटों पर ।
     सिहोरा ,मझगवां और खितोला थाने के अलग अलग क्षेत्रों में  भाटादौन ,सिमरिया,घुघरा,खबरा ,लमकना मूरेठ आदि ऐसे ही कई घाटों पर दबंगो के द्वारा रेत निकली एवम् भंडारण की जाती है जिससे शासन को रोज लगता है लाखों रूपये का चूना।और पुलिस और माइनिंग विभाग बेखबर बना हुआ है जिससे रेत का अबैध उत्खनन धड़ल्ले से हो रहा है ।

No comments:

Post a Comment