mbbs में प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू चौधरी अपने रूम में पंखे से लटकी मिली। बीकानेर की रहने वाली थी छात्रा। एम्स में हुई प्रथम वर्ष की छात्रा की मौत से कई सवाल खड़े हो गए है क्या mbbs की छात्रा रेगिंग की शिकार हुई? एम्स के गर्ल्स होस्टल में रविवार तड़के 2 बजकर 50 मिनट पर गर्ल्स होस्टल में रहने वाली खुशबू चोधरी के दोस्तों ने हॉस्टल सिक्योरिटी को घटना के बारे में बताया। दरवाजा अनदर से बंद था जिसके बाद aiims प्रशाशन ने घटना की सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने मोके पर पहुचकर जाँच शुरू कर दी। मोके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने होस्टल का रूम सील कर खुशबु का मोबाइल जाँच के लिए ले गए। एम्स प्रशासन का कहना है की खुशबु ने इसी वर्ष जून में एम्स में mbbs प्रथम वर्ष मे एडमिशन लिया था। एम्स ने रेगिंग जेसी घटना से भी इंकार किया है। लेकिन ये पुलिस जाँच में सामने आएगा की आखिर क्या कारण था की खुशबु ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
No comments:
Post a Comment