Pages

click new

Saturday, September 19, 2015

नीमच ब्लास्ट: पति का सिर 45 फीट दूर तो पत्नी का सिर छत पर टंगा

Toc News @ indore
इंदौर। पिछला शनिवार पेटलावद के लिए हादसे और मौत का पैगाम लेकर आया था, जिसमें एक मकान में हुए ब्लास्ट ने 94 लोगों की जान ले ली थी। वहीं यह शनिवार नीमच के सिंगोली में दो लोगों के लिए मौत का संदेश ले आया। नीमच जिले से करीब 80 किलोमीटर दूर पीपरवा गांव में एक मकान में शुक्रवार देर रात ब्लास्ट होने से एक दंपती की मौत हो गई। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि दंपती के चीथडे़ उड़ गए। पति का सिर करीब 45 फीट दूर पड़ा मिला। जबकि पत्नी का सिर छत पर पड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक हादसा घरेलू स्टोव से हुआ, जबकि कलेक्टर नंदकुमारन का कहना है कि ब्लास्ट की तीव्रता को देखते हुए मकान में विस्फोटक सामग्री रखे होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जांच के लिए बीडीएस और एफएसएल की टीम रवाना हो गई है।

छत फाड़कर हवा में उड़े चीथड़े
मृतक उदयलाल अपनी पत्नी नर्मदा बाई के साथ पीपरवा गांव के इस मकान में रहता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उदय ससुराल में ही रह रहा था। रात करीब 1 बजे हम गहरी नींद में थे कि अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो ब्लास्ट उदय के मकान में हुआ था। ब्लास्ट के बाद उदय का सिर घर से करीब 45 फीट दूर बाहर पड़ा मिला। वहीं कुछ अंग हवा में उछलते हुए आसपास बिखर गए।


सबसे बड़ा सवाल - घरेलू  स्टोव फटने से कैसे उड़ सकती है छत

घटना के बाद सिंगोली टीआई ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई है कि स्टोव फटने से यह हादसा हुआ है। लेकिन वे इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि स्टोव फटने से इतना बड़ा ब्लास्ट कैसे हो सकता है? उधर, नीमच कलेक्टर नंदकुमारन ने स्वीकार किया कि घरेलू स्टोव से इतना बड़ा ब्लास्ट होना संदिग्ध लग रहा है। उन्होंने आशंका जताई है कि ब्लास्ट डिटोनेटर के कारण भी हो सकता है। साथ ही कहा कि प्रशासन को यह सूचना मिली है कि मृतक ने दूसरा विवाह किया था। हम अपने स्तर पर इस पहलू की भी जांच करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एफएसएल टीम इस बात की जांच करेगी कि मृतकों के शरीर पर कहीं कोई केमिकल तो नहीं था। शाम तक इसका खुलासा हो जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले शनिवार को भी पेटलावद में एक मकान में विस्फोट हुआ था। इस भीषण हादसे में 94 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी कलेक्टर और एसपी को यह चेतावनी दी थी कि यदि उनके जिले में इस प्रकार की कोई अनहोनी हुई तो पूरी जवाबदारी संबंधितों की रहेगी।

No comments:

Post a Comment