Pages

click new

Saturday, September 12, 2015

रात के अंधेरे में चल रहा रेत उत्खनन का खेल

Toc News
छिंदवाड़ा_जिले में ग्रीन टिब्यूनल की रोक के बाद भी धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन का काम चल रहा है। आलम यह है कि जिले में रेत के उत्खनन और परिवहन पर रोक होने के बाद भी रात के अंधेरे में यह काम बेखौफ किया जा रहा है। इस मामले में राजस्व और खनिज विभाग भले ही कार्रवाई करने की बात कह रहा है, प्रशासनिक अधिकारी अवैध उत्खनन पर रोक ही नहीं लगा पा रहे हैं। खनिज विभाग की टीम जिला मुख्यालय पर ही बैठकर कारवाई करने की बात कर रही है,  बीते एक सप्ताह के दौरान की गई कारवाई में यह सब सामने आ रहा है। बीते एक सप्ताह में प्रशासन ने 32 ट्रैक्टर और डंपर को रेत और गिट्टी का परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। खास बात यह है कि इस दौरान एक भी प्रकरण में अवैध उत्खनन का मामला तक दर्ज नहीं किया गया है। ऐसे में विभाग सिर्फ परिवहन के मामलों में ही कार्रवाई कर रहा है।

No comments:

Post a Comment