Pages

click new

Saturday, September 19, 2015

शिव दहाड़े, बोले सबकी कुंडलियां मेरे पास

सुधर जाएं भ्रष्टों को संरक्षण देने वाले

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवाार को राज्यमंत्रालय में वीडियो कांफे्रंस में अफसरों पर जमकर दहाड़े। उन्होंने कान्फ्रेंसिंग के दौरान अफसरों से कहा कि योजनाओं की मैदानी वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिए मैंने सभी विभागों का सर्वे कराया है। उन्होंने अफसरों से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण देने वाले सुधर जाएं, अपना काम सुधार लें, वर्ना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा, मेरे पास प्रदेश के हर अधिकारी की कुंडली है और हर विभाग के काम-काज पर मेरी नजर हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारी हल्कों में बेजा भ्रष्टाचार है। आम नागरिक, किसान परेशान हैं। पटवारी हल्कों में नहीं रहते, नामांतरण, बंटवारा और जाति प्रमाण-पत्र आदि के कामों को बेवजह महीनों लटकाए रहते हैं। उनसे पैसे मांगते हैं। मुझे कई पटवारियों के लेन-देन की शिकायत मिली है आरटीओ कार्यालय में दलाली की शिकायतें सुनने को मिल रही हैं। जिम्मेदार इस तरह की गतिविधियों को तत्काल रोकें, नहीं तो ऐसे अधिकारियों को शिकायत मिलते ही हटा दें।

10 मिनट तक गुस्सा भी झेला, फिर लोगों ने बताई पीड़ा
वीडियों कांफ्रेसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पेटलावद हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में इतना आक्रोश था कि कलेक्टर-एसपी भी वहां जाने में डर रहे थे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर-एसपी जनता से दूर रहते हैं। ऐसे अफसरों की सूची बनाने के निर्देश दिए, जो काम में लापरवाह हैं। इस दौरान उन्होंने चलती बस में रेप की घटना को शर्मनाक बताते हुए भोपाल एसएसपी डॉ रमन सिंह को जमकर फटकार लगाई। वीडियों कान्फं्रेसिंग में अशोक नगर कलेक्टर शिकायत पर उन्होंने सत लहजे में कहा काम नहीं बनता तो बताएं? हम दूसरे अफसर को वहां भेज देते हैं। सीएम ने कहा कि अफसर जनसंवाद बढ़ाएं, समस्याओं का निराकरण तत्काल करें। मुयमंत्री ने कहा कि अब किसी अफसर की भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलीं तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

 बिच्छू 

No comments:

Post a Comment