Pages

click new

Saturday, September 26, 2015

पत्रकारों पर फर्जी एफ आई आर दर्ज कराने वाला फर्जी बंगाली डॉक्टर एलोपैथिक ईलाज करते धराया,


  • देवास जिले के खातेगांव मे फर्जी बंगाली डाक्टर धराया
  • S.d.m.तहसीलदार b.m.o.और पुलिस ने मिलकर की कार्वाही
  • झोला छाप डाक्टर कई सालो से कर रहे थे जनता की जान के सांथ खिलवाड़
  • कार्वाही के बाद फर्जी डाक्टरों में हड़कम्प ।फर्जीयो ने अपने अपने क्लिनिक किये बंद

Toc news @ khategao

मेडिकल ऑफिसर ने कहा जारी रहेगी कार्वाही--------कन्नौद : खातेगांव में बीएमओ, एसडीएम, तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही.....फर्जी बंगाली डॉक्टर एलोपैथिक ईलाज करते धराया... इंडो एलोपैथिक की मान्यता की डिग्री पर कर रहा था एलोपैथिक ईलाज .... और मरीजो की जान से हो रहा था खिलवाड़...तीन सदस्य टीम ने कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर दवाइयो को सील किया है लेकिन बंगाली डॉक्टर पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। ये तो एक क्लीनिक है ऐसे कई गांवो में बंगालियों का डेरा है जो की ग्रामीणों के साथ उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे है।प्रशासन अब सक्रीय हुआ है अब देखना है।की फर्जी झोलाछाप बंगाली डॉक्टर से ग्रामीणों की जान से हो रहे खिलवाड़ को रोकने में प्रशासन कितना कामयाब होता है....

ये भी वही फर्जी बंगाली डाक्टर है जो पत्रकारों के खिलाफ झुटा आवेदन देकर अपने आपको डाक्टर बतारहा था ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वो फर्जी डाक्टर अपना अपना क्लिनिक बंद करके भाग गए है जो पुलिस को गुमराह कर रहे थे

8959402485 तहसीलदार नरेन्द्र यादव
9406864609 sdm राजकुमार नागराज

9893801590 bmo डॉ. शेलेन्द्र परिहार

No comments:

Post a Comment