Pages

click new

Sunday, September 13, 2015

इंदौर के डॉन शेहज़ाद लाला का मर्डर


Toc News @ Indore 
इंदौर। बिल्डर और बड़े कारोबारियों से लाखों  की फिरौती मांगने वाले शूटर शहजाद लाला उर्फ काणा की शनिवार रात सरेराह हत्या कर दी गई। लाला को पहले गोली मारी गई। फिर तलवार और चाकुओं से काट दिया गया। बदमाश जेल में बंद गैंगस्टर के लिए काम करता था। दो साल से खजराना व आजाद नगर में विवादित प्रॉपर्टी के मैटर सुलझा रहा था।

एसपी (पश्चिम) डी कल्याण चक्रवर्ती के मुताबिक, सूचना मिली थी कि जूना रिसाला स्थित 3 नंबर गली में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला लाश रतलाम के शातिर गुंडे शहजाद लाला की है। उसे गोली और तलवार से मारा गया है। पुलिस को मौके के दो खोल भी मिले। शरीर पर गोली, तलवार व चाकू के घाव थे। जेब से दो मोबाइल मिले। एक मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहे थे। पुलिस ने कॉल अटेंड किया तो महिला की आवाज सुनाई दी। उसने बताया मोबाइल शहजाद उर्फ लाला का है।

छब्बू गिरोह के लिए काम करता था शूटर

पुलिस को आरोपी के मोबाइल में संदिग्ध नंबर मिले हैं। शहजाद पत्नी व बच्चों के साथ जूना रिसाला निवासी गुलजार उर्फ गुल्लू के घर रहता था। वह विवादित जमीनों के मामले सुलझाता था। उसका संपर्क भूमाफिया छब्बू से था। दोनों मिलकर जमीनों पर कब्जा व खाली कराते थे। कुछ दिन पूर्व उसने धमका कर 25 लाख रुपए वसूले थे। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है।

बड़े गैंग से जुड़े तार, कई शहरों में केस

पुलिस के मुताबिक, शव अब्दुल रहमान के घर के सामने पड़ा मिला। लोगों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर बाहर निकले। गोली किसने मारी, यह नहीं देखा। पुलिस को मौके से बाइक भी पड़ी मिली। कुछ कार्ड व पेपर मिले हैं। सूचना मिलने पर एएसपी (क्राइम) विनय प्रकाश पॉल भी पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक आरोपी नागदा के गुंडे लालू उर्फ आजम, छब्ब, जाहिद व यूनुस से जुड़ा हुआ था। उसका खजराना के गुंडे शहजाद उर्फ लंगड़ा से विवाद चल रहा था।

No comments:

Post a Comment