Pages

click new

Saturday, September 26, 2015

मुद्रा बैंक' योजना

💰 मुद्रा बैंक' योजना 💰
 

👉🏿 प्रधानमन्त्री मुद्रा बैंक योजना के तहत छोटे उद्यमियों को कम ब्याज दर पर 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा.
👉🏿मुद्रा का मतलब है माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट्स रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA).
👉🏿मुद्रा बैंक छोटे उद्यमियों को 50 हजार से 10 लाख करोड़ रुपये तक का कर्ज सस्ती ब्याज दर पर देगा.
 👉🏿मुद्रा बैंक के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के उद्यमियों को प्राथमिकता पर कर्ज दिए जाएंगे.
👉🏿मुद्रा बैंक का मकसद युवा, शिक्षित और प्रशिक्षित उद्यमियों को मदद देकर मुख्यधारा में लाना है.
👉🏿इस व्यवस्था के तहत तीन तरह के कर्ज दिए जाएंगे, शिशु, किशोर और तरुण. अगर आप बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको शिशु कैटेगरी का लोन दिया जाएगा. यह लोन कवर 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होगा.
👉🏿किशोर कैटेगरी के तहत 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. वहीं तरुण कैटेगरी के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा.
👉🏿 इस योजना में उन इकाइयों को सहायता दी जाएगी जो मालवाहक तथा व्यक्तिगत परिवहन जैसे ऑटो रिक्शा, लघु मालवाहक परिवहन गाड़ियों, तिपहियों, ई-रिक्शों, सवारी कारों, टैक्सियों आदि जैसी परिवहन तथा व्यक्तिगत गाड़ियों की खरीद करेगी।
👉🏿 सैलून, ब्यूटी पार्लर, जिम्नेजियम, बुटीक, सिलाई दुकान, ड्राइ क्लीनिंग, साइकिल एवं मोटर साइकिल मरम्मत दुकान, डीटीपी एवं फोटोकॉपी सुविधा, दवा दुकान, कूरियर एजेन्ट आदि के लिए ऋण सहायता।
👉🏿 निम्नलिखित गतिविधियों के लिए सहायता उपलब्ध करायी जाएगी जैसे – पापड़ बनाना, अचार बनाना, जैम/ जेली बनाना, ग्रामीण स्तर पर कृषि उत्पाद संरक्षण, मिठाई की दुकानें, लघु सेवा खाद्य स्टॉल, एवं दिन प्रतिदिन की कैटरिंग/ कैन्टीन सेवाएं, कोल्ड चेन गाड़ियाँ, शीत गृह, बर्फ बनाने वाली इकाइयां, आइसक्रीम बनाने वाली इकाइयां, बिस्कुट, ब्रेड एवं बन बनाने वाली इकाइयां, आदि।
👉🏿हाथकरघा, विद्युतकरघा, चिकनकारी, जरी एवं जरदोजी कार्य, परंपरागत इम्ब्रॉयडरी एवं हाथ के काम, पारंपरिक रंगरेजी एवं मुद्रण, कपड़ों के डिजाइन, बुनाई, सूत कताई, कम्प्यूटरीकृत इम्ब्रॉयडरी, स्टिचिंग एवं नॉन गारमेंट वस्त्र उत्पाद जैसे कि बैग बनाने, गाड़ी की एक्सेसरीज, फर्नीशिंग एक्सेसरीज आदि कार्यकलापों के लिए सहायता।
👉🏿योजना का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति को किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक जाकर एक फार्म भरना होगा। इसमें 50 हजार रुपए तक, 50 हजार से पांच लाख रुपए तक और पांच लाख से दस लाख रुपए तक लोन बेहद कम कागजी कार्यवाही पर मिलेगा। लोनधारी को एटीएम कार्ड की तरह बैंक से लोन कार्ड मिलेगा।  इसमें लोन की सीमा तय होगी। कार्ड से लोनधारी जितना पैसा निकालेगा उसे उतनी राशि पर ही एक फीसदी ब्याज लगेगा.....
आप भी इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ ले एवम् अपने परिचित के जरूरतमंद लोगो को भी इसका लाभ दिलाने जानकारी दे तथा उन्हें बैंको तक पहुचाएं..

No comments:

Post a Comment