Pages

click new

Wednesday, September 30, 2015

टी.आई.शर्मा को संस्पेंड एवं अपराधियों को शीघ्र पकड़े

Present by - toc news

भोपाल (29 सितम्बर 2015)। एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने आज इंदौर में पत्रकारों पर गुंडो द्वारा किये गये हमले की निंदा की है और सबसे बड़े अपराधी टी.आई. बी.पी.शर्मा के निलंबन की मांग की है। टी.आई.बी.पी.शर्मा के समाने पत्रकार राहुल (आई.बी.सी.24), संदीप मिश्रा रेड लाईन (सिटी केवल) एवं मनोहर (साधना न्यूज) पर हमला किया गया। टी.आई.बी.पी.शर्मा ने जहां हमलावारों को पकडऩा था के स्थान पर अपराधियों को भगाने का समय दिया। इसलिये सबसे बड़ा अपराधी टी.आई.बी.पी.शर्मा है। अत: सर्व प्रथम टी.आई.बी.पी.शर्मा पर मुजरिम को भागने देने की धारा लगाकर प्रकरण दर्ज होना चाहिये। श्री शारदा ने घटना की निंदा की और प्रकरण की जांच करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के रूप में जहां-जहां पदस्थ रहे जी.जी.पाण्डे के द्वारा पत्रकारों पर कई फर्जी प्रकरण दर्ज कराये गये है। इस तरह देखा जाये तो पुलिस निरंकुश हो चुकी है और वो अपराधियों के साथ मिलकर पत्रकारों को प्रताडि़त कर रही है।
पेट्रोल पंप के कवरेज के लिये गये पत्रकारों पर वहां के कर्मचारियों द्वारा हमला किया गया। जिसमें कई पत्रकारों को चोट आई। पत्रकारों ने विरोध स्वरूप रीगल चौराहे पर चक्काजाम किया है। एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा चक्काजाम में जहां हिस्सेदारी की है वहीं इस घटना का कड़े शब्दों में विरोध किया है

No comments:

Post a Comment