Pages

click new

Wednesday, October 21, 2015

एमपी में 24 घंटे में 6 रिश्वतखोर अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

Toc news
रीवा लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व निरीक्षक को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्रदेश में 24 घंटे के भीतर रिश्वतखोर अधिकारी के पकड़े जाने का यह छठवां मामला है.
रीवा लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार सुबह सब्जी मंडी तिराहे पर राजस्व निरीक्षक हनुमान सिंह को रिश्वत लेते हुए धरदबोचा. लोकायुक्त पुलिस ने छोटेलाल साहू की शिकायत पर यह कार्रवाई की. छोटेलाल साहू ने अपनी शिकायत में कहा था कि, आबादी का नक्शा सुधारने के एवज में हनुमान सिंह रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनुमान सिंह को गिरफ्तार किया. कार्रवाई पूरी होने पर रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

बैंक मैनेजर भी लोकायुक्त पुलिस के घेरे में
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने खरगोन जिले में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के मैनेजर रखडूलाल पगार को मंगलवार सुबह एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
लोकायुक्त पुलिस को बिरला में रहने वाले राजीव चौहान ने शिकायत की थीं. शिकायत में कहा गया था कि मुख्यमंत्री आवास योजना में स्वीकृत हुए एक लाख रुपए की सब्सिडी राशि के भुगतान में एवज में बैंक मैनेजर एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है.

टीकमगढ़ में पकड़ा गया पटवारी
सागर लोकायुक्त पुलिस ने टीकमगढ़ में सोमवार शाम को पटवारी नंदकिशोर को छह जार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. पटवारी ने भूमि बंटवारे को लेकर प्रीतम सिंह और उसके भाई में चल रहे विवाद का खात्मा करने के एवज में रिश्वत मांगी थी.

10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा गया अधिकारी
भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने रायसेन में नेहरु युवा केंद्र के लेखा अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त पुलिस ने राजाराम नाम के व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सोमवार शाम को लेखा अधिकारी ब्रजेश कुमार को रिश्वत लेते हुए धरदबोचा.
दरअसल, शिकायतकर्ता सत्यम शिवम समिति से जुड़ा हुआ है. नेहरु युवा केंद्र ने समिति को एक शिविर के आयोजन के लिए करीब 30 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की थी. इसी शिविर के लिए अनुमति जारी करने के एवज में लेखा अधिकारी 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.

सहायक शिक्षक की शिकायत पर हेडमास्टर गिरफ्तार
खरगोन जिले में एक ही दिन में दो सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए. लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने राजस्व विभाग के पटवारी और स्कूल के प्रधानपाठक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई मंडलेश्वर और बमनाला में हुई.

लोकायुक्त पुलिस ने शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बमनाला के सहायक शिक्षक महेश राठौर की शिकायत पर हेड मास्टर भगवान सिंह गुर्जवार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.महेश राठौर ने अपनी शिकायत में कहा था कि 8 अक्टूबर को मां का श्राद्ध होने की वजह से वह आधे घंटे देरी से स्कूल पहुंचे थे. इस वजह से प्राचार्य ने उनकी गैरहाजरी लगा दी थी. सहायक शिक्षक के मुताबिक वो अपनी फरियाद लेकर प्राचार्य के पास पहुंचे, तो उन्होंने हेडमास्टर से मिलने के कहा था. हेड मास्टर ने छुट्टी के एवज में 3,000 रुपए मांगे थे.

पटवारी भी निकला रिश्वतखोर
वहीं निरीक्षक सतीश पटेल के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस की एक टीम ने पटवारी रूपसिंह सिसौदिया को 1,500 रुपए की रिश्वत लेते धरदबोचा. पटवारी ने लखन गहलोत की ऋण पुस्तिका में संशोधन के एवज में रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए मंडलेश्वर में गिरफ्तार किया.

No comments:

Post a Comment