Pages

click new

Thursday, October 22, 2015

मध्यप्रदेश में 600 करोड रुपयो का टट्टी घोटाला...

मध्यप्रदेश सरकार सबसे ईमानदार और तेज तर्राट कहे जाने वाले मंत्री गोपाल भार्गव के पंचायत विभाग मे रहते "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्मल भारत स्वच्छता अभियान" को लग गया पलीता।मात्र भाषा बुन्देलखंण्डी मे कहे तो टट्टीयां बनाने को मिले पैसे को ही विभाग की मिली भगत से खा गये। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि 600 करोड रुपयो का है। देशभर मे टट्टीयां बनाने का यह पहला मामला है।विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश मे लगभग बीस लाख शौचालयों का निर्माण होना था।बताते है कि पाचं छह लाख शौचालयों का निर्माण ही जमीन पर हुआ है बाकी के शौचालयों का निर्माण कागजों पर कर प्रति शौचालय 10 हजार का भुकतान कर दिया गया। लो प्रोफाईल तरीके से कराये गये इस घोटाला की राशि पांच -छह सौ करोड़ तक पहुचती है।प्रदेश के ईमानदार मंत्री के विभाग मे हुए इस टट्टी घोटाले ने व्यापंम घोटाले को भी पीछे छोड दिया है।मंत्रीजी से जुडे सूत्र बताते है कि मंत्री गोपाल भार्गव के पास पंचायत,समाजिक न्याय,सहकारिता जैसे बडे महकमे है।कोई भी फाईल बिना मंत्री जी की अनुमति के आगे नही सरकती।वही मंत्रालय के सूत्र बताते है कि व्यापंम के बाद इस घोटाले से सरकार सकते मे है।

No comments:

Post a Comment