Pages

click new

Tuesday, October 13, 2015

अवैध वसूली करने वाले पुलिसवालों पर गिरी गाज, टीआई लाइन अटैच और 8 कांस्टेबल सस्पेंड

Toc News
ग्वालियर में एसपी ने अवैध वसूली करने वाले 8 कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, पुरानी छावनी थाने के टीआई को लाइन लाइन अटैच कर दिया है.
एसपी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि, पिछले दिनों से शहर के पुरानी छावनी इलाके में वाहनों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रहीं थीं.
इसके मद्देनजर इस मामले की एएसपी स्तर पर इसकी जांच कराई गई. जिसमें पाया गया कि शहर के पुरानी छावनी थाना टीआई महेश शर्मा और आठ कांस्टेबल अभिषेक, प्रभुदयाल, नंदकिशोर, राकेश, दलवीर, सरदार सिंह, प्रताप और रामवीर लोडिंग और यात्री वाहनों से नियम विरुद्ध वसूली करते हैं.

पुलिस जांच में पता चला कि वाहनों से जबर्दस्ती वसूली के चलते सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित होती थी. जिससे स्थानीय नागरिकों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इसके अलावा वाहन चालक भी आए दिन परेशान रहते थे.
इस मामले में दोषी पाए जाने पर थाने के टीआई महेश शर्मा को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं, आठ कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी के तेवरों को देखते हुए जिले के पुलिस महकमे में खलबली मची ग।

No comments:

Post a Comment