Pages

click new

Saturday, October 31, 2015

आपकी आवाज एक सामाजिक संग़ठन का जिला खंडवा के नया हरसूद छनेरा में शिव मंदिर में

आपकी आवाज एक सामाजिक संग़ठन का जिला खंडवा के नया हरसूद छनेरा में शिव मंदिर में 
Toc News @ 30/10/2015
हरसूद छनेरा. जनजागृति कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिधि राष्टीय मुख्य सचिव श्री संतोष पाण्डेय ने जनजागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज चारो और रिश्वतखोरी भ्र्ष्टाचार का बोलवाला है।




जागरुकता के अभाव में आम आदमी योजनाओ का लाभ नही ले पा रहा है। संग़ठन भी बहुत से है।परन्तु जमीनी धरातल पर आपकी आवाज आपके साथ काम कर रहा है। हमारे कार्यकर्ता गॉव के अंतिम पंक्ति में बेठे व्यक्ति तक शासन की योजनाओ की जानकारी घर घर जाकर दे रहे है।

जनजागरूकता कार्यक्रम को  राष्टीय संग़ठन सचिव सैयद मेहमूद अली चिस्ती कार्यकम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष बबलू भैय्या प्रदेश महासचिव नेमीचंद विश्नोई नर्मदापुरम संभाग संयोजक रश्मि बंसल प्रदेश सचिव प्रगति गुर्जर ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन हरदा जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर ने किया ।और आभार व्यक्त खंडबा जिला अध्यक्ष गजानंद राठौर ने माना। कार्यक्रम में हरदा खंडवा जिले के कार्यकर्ता उपस्थित थे।।  

प्रदेश प्रवक्ता वने मोहन गुर्जर❗         

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी जनजागरूकता अभियान में में लगातार संग़ठन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जिला स्तर के पधादिकारियो को प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी मिली । संग़ठन के राष्टीय मुख्य सचिव श्री सन्तोष पाण्डेय के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय डेविड प्रदेश महासचिव नेमीचंद विश्नोई की अनुसंशा पर मध्यप्रदेश का प्रांतीय महासचिव निसार अहमद सिदिकि  प्रदेश प्रवक्ता मोहन गुर्जर को बनाया गया। साथ ही श्रीमती रश्मि बंसल की प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। वही हरदा जिला अध्यक्ष भैयालाल राठौर और खंडवा जिला अध्यक्ष गजानंद राठौर को बनाया गया। इसी प्रकार संभाग और जिला स्तर पर भी नवनिर्वाचित पधादिकारियो को इस अवसर पर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में राष्टीय मुख्य सचिव श्री सन्तोष पाण्डेय राष्टीय संग़ठन सचिव सैयद मेहमूद अली चिस्ती नगर अध्यक्ष हरसूद श्री बबलू भैया प्रदेश महासचिव श्री नेमीचंद विश्नोई प्रदेश सचिव प्रगति गुर्जर प्रदेश संग़ठन सचिव मीरा कदम राष्टीय स्तर वह प्रदेश स्तर के पदाधिकारी वह कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment