Pages

click new

Thursday, October 15, 2015

SC का सरकार के फैसले पर रोक, अब मुंबई में फिर बार गर्ल्स का होगा जलवा

Toc News


सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई से डांस बार पर से रोक हटा दी है. 2014 में महाराष्ट्र सरकार ने कानून बनाकर डांस बार चलाने पर रोक लगा दी थी. अब उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया है. ऐसे में मुंबई में जल्द ही बार गर्ल्स का जलवा फिर से होगा. हालांकि, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि डांस बार पर रोक के बाद ज्यादातर बार बालाएं दूसरे देशों या शहरों में बस गई हैं. ऐसे में रोक हटने के बाद जब बार खुलेंगे तो उन्हें इनकी कमी से जूझना होगा. डांस बार पर पहली बार महाराष्ट्र में 2005 में रोक लगी थी. 

सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले के अपने फैसले में डांस बार पर से रोक हटाने का आदेश दिया था लेकिन पिछले साल कांग्रेस-एनसीपी की सरकार ने महाराष्ट्र पुलिस एक्ट लागू करके डांस बार पर फिर से रोक लगा दी थी. इस रोक को इंडियन होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. अप्रैल 2005 में लगाए गए पहले बैन के बाद करीब 1.5 लाख लोग बेरोजगार हो गए थे इनमें से 70 हजार बार गर्ल्स भी थीं. सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले के डबल स्टैंडर्ड की आलोचना करते हुए कहा था कि सिर्फ छोटे होटलों के लिए ही रोक लगाई गई है. जबकि, 5 स्टार और थ्री स्टार होटलों पर कोई रोक नहीं है. इस साल जून में सरकार ने सभी होटलों पर बैन लगा दिया था.

No comments:

Post a Comment