Pages

click new

Tuesday, November 17, 2015

सहायक समिति प्रबंधक की हत्या के सहआरोपी नितिन तिवारी की मां को निवृस्त्र कर 50 आदिवासीयों महिलाओं एंव पुरूषों ने पीटा

नितिन तिवारी की मां को बेहोशी की हालात में लाए सामुदायिक स्वास्थय केंन्द्र, किया जिला चिकित्सालय रैफर

सिवनी मालवा – ग्राम सोमलवाड़ा के सहायक समिति प्रबंधक मृतक दिलीप उर्फ मधु ऊइके की हत्या के सहआरोपी नितिन तिवारी की मां को घर में घुसकर मृतक दिलीप के परिजनों सहित 40/50 आदिवासी महिलाओं ने घर में घुसकर मारते हुए ग्राम पंचायत भवन तक लाए और छोडक़र भाग गए। जिसे बेहोशी की हालात में पुलिसकर्मी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थय केंन्द्र लाए। जहां डा.जी.आर. करोड़े ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। नितिन तिवारी के पिता प्रवीण तिवारी ने बताया कि सुबह लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर 40/50 लोग घर में घुसकर मारपीट करने लगे जिनसे बड़ी मुश्किल से मौका पाकर में खेत की और भाग गया। लेकिन मेरी पत्नी उमा देवी तिवारी उनके हाथ लग गई। जिसके साथ जमकर मारपीट की गई।
एस.आई आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि मृतक दिलीप ऊइके की हत्या के सह आरोपी नितिन तिवारी का परिवार ग्राम सोमलवाड़ा में ही रहता था। जिनके यहां सुबह लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर मृतक के परिजनों सहित 40/50 आदिवासीयों ने धावा बोल दिया। जिसमें नितिन की मां उमा देवी तिवारी के साथ जमकर मारपीट की। जिसे बेहोशी की हालात में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया।

No comments:

Post a Comment