Pages

click new

Tuesday, November 3, 2015

कचहरी में रिवाल्वर लेकर घुसा सपा विधायक का बेटा

Present by - Toc News

मंगला तिवारी/इलाहाबाद।
सपा विधायक विजमा यादव का बेटा गोलू यादव सोमवार को रिवाल्वर लेकर कचहरी में घुसा और फंस गया। हाईकोर्ट के आदेश पर सक्रिय पुलिस ने उसे रिवाल्वर के साथ दबोच लिया। इसे लेकर पुलिस और गोलू यादव में नोकझोंक भी हुई।

रिवाल्वर लाइसेंसी होने के कारण पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस दौरान पेशी पर पहुंचे उदयभान करवरिया ने पुलिसिया कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। इससे उनके समर्थकों में भी रोष रहा।
जवाहर पंडित हत्याकांड के आरोपी उदयभान करवरिया की सोमवार को पेशी थी। दोपहर में करीब 12 बजे कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। बाहर उदयभान के समर्थकों का जमावड़ा लगा था। इसी दौरान विधायक विजमा यादव का बेटा गोलू यादव अपने समर्थकों के साथ कोर्ट पहुंचा।

वह अपने पिता की हत्या में मुकदमे की हो रही गवाही सुन रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने देखा कि गोलू के  कमर में रिवाल्वर लगी है। कोर्ट में रिवाल्वर देखकर वकील भड़क उठे।
मौके पर पहुंचे सीओ कर्नलगंज वीरेन्द्र कुमार ने गोलू को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। पुलिस ने रिवाल्वर देखकर उसे फटकारा। इसपर पुलिस और सपा विधायक के बेटे की नोकझोंक शुरू हो गई। हो हल्ला के बाद पुलिस ने रिवाल्वर के लाइसेंस की जांच की। इसके बाद गोलू को चेतावनी देकर छोड़ दिया। साथ ही उसे चेताया कि दोबारा यह गलती हुई तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।कचहरी में सरेआम रिवाल्वर लेकर घुसने से परिसर में हड़कंप मचा रहा।

करवरिया समर्थकों का कहना था कि पिस्टल लेकर परिसर में घुसना कोई सामान्य घटना नहीं है। हो सकता था कि बाहरी शूटर करवरिया बंधु की हत्या की योजना बना रहे हों। कार्रवाई न होने पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव पर कार्रवाई नहीं की।बता दें कि कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट का सख्त  आदेश है कि परिसर में कोई लाइसेंसी असलहा भी लेकर न जाए। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। लेकिन अभी तक कचहरी परिसर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं हो सका है।

इनका कहना हैएक व्यक्ति लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर परिसर में पहुंचा था। उसको पुलिस ने चेतावती देकर छोड़ दिया। कोर्ट परिसर में हर समय पुलिस मौजूद रहती है।
वीरेन्द्र कुमार
सीओ कर्नलगंज,इलाहाबाद।

No comments:

Post a Comment