Pages

click new

Tuesday, November 17, 2015

संजय दत्त को असलहे दाऊद के भाई ने दिये थे

किताब का दावा: संजय दत्त को असलहे दाऊद के भाई ने दिये थे
Toc news
दिल्ली। मुंबई धमाकों में इस्तेमाल हुए हथियारों को अभिनेता संजय दत्त को डी कंपनी के कर्ता-धर्ता यानी दाऊद के भाई अनीस ने ही दिये थे। यह कहना है दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार का, जिन्होंने अपनी किताब 'डायर डी फॉर डॉन' में यह लिखा है।

नीरज के मुताबिक यह बात उन्हें दाऊद ने ही बतायी थी और दाऊद ने यह भी कहा था कि उसने इस बात के लिए अपने भाई को पीटा भी बहुत था। 'एशियन एज' ने किताब के कुछ हिस्सों को पब्लिश किया है।

नीरज ने लिखा है कि अनीस और संजय दत्त के बीच दोस्ती 'यलगार' फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी और संजय दत्त ने तब अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनीस से हथियार मांगे थे लेकिन संजय को यह नहीं पता था कि यह हथियार मुंबई धमाकों में प्रयोग हो रहे हैं और गैर कानूनी है। नीरज का कहना है कि दाऊद ने उनसे कहा था कि मुंबई धमाकों में उसका हाथ नहीं है।

नीरज कुमार ने दाऊद से चार बार फोन पर बात की थी, नीरज ने लिखा है कि उनके सीनयर ऑफिसर उनसे दाऊद से बात करने के लिए मना करते हैं। नीरज का कहना है कि साल 2013 में दाऊद ने उनसे आखिरी बार बात कही थी और उसने अंजान नंबर से उनके पर्सनल नंबर पर फोन किया था। पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार की किताब 'डायर डी फॉर डॉन' शनिवार को रिलीज होने जा रही है।

No comments:

Post a Comment