Pages

click new

Sunday, November 1, 2015

सीएम भी हैं जनप्रतिनिधियों की गेरहाज़िरी से खफा

शिवराज अपने ही राज में क्यों हुए नाराज़

भोपाल. रवींद्र भवन भोपाल के नवीनीकृत ऑडिटोरियम का लोकार्पण और नवीन ऑडिटोरियम के लिए आयोजित शिलान्यास समारोह में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी पर नाराजगी जताई। समारोह में शिलान्यास में जिन जन प्रतिनिधियों के नाम थे वे भी नहीं पहुंचे थे। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर आज रवींद्र भवन परिसर में एक ऑडिटोरियम को पुनर्निर्माण और एक अन्य सभा गृह को बनाए जाने के लिए संस्कृति विभाग ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। यहां बनाए जाने वाले एक 1000 सीट के नए सभा गृह के लिए शिलान्यास होना था जिसकी शिला पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पीडब्ल्यूडी मंत्री सरजात सिंह और संस्कृति राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा के नाम लिखे लेकिन इनमें से केवल सुरेंद्र पटवा ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यही नहीं स्थानीय सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, राजधानी के विधायकगण विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, सुरेंद्रनाथ सिंह सहित कोई पार्षद भी वहां दिखाई नहीं दिए।

No comments:

Post a Comment