Pages

click new

Wednesday, November 18, 2015

नगर में रह रहे नागरिक नगरपालिका में पंजीयन कराएं एवं गंज बासौदा के मतदाता बनें-सक्सेना

Toc News
गंज बासौदा- अनेक वर्षों से कई गांवों के लोग गंज बासौदा में निवास कर रहे हैं यहाँ तक कि उन्होंने अपने मकान भी नगर के बिभिन्न वार्डों में बना लिए हैं उनके बच्चे भी गंज बासौदा में ही पढ़ रहे हैं कई वर्षों से नगर में रहने के कारण उनका भी अधिकार है कि वे अब नगरपालिका में ही अपना पंजीयन करा लें तथा जिस वार्ड में वे निवासरत हैं

उस वार्ड के सम्मानपूर्वक स्थानीय निवासी कहलायें एवं गंज बासौदा के चतुर्मुखी विकास में योगदान दें उक्त नैतिक कार्य से नगरपालिका गंज बासौदा के नागरिक  कहलाने का गौरव उन्हें  भी हासिल होगा तथा दो दो जगह गांव में व नगर में रहने के प्रमाणपत्र देने के संदेहास्पद घेरे में आने से भी बच जायेंगे क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गंज बासौदा को जिला बनाओ अभियान के संयोजक शैलेन्द्र सक्सेना ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए  एवं जनहित में उक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गंज बासौदा के चतुर्मुखी विकास एवं  निकट भविष्य में जिला बनने की  पूरी सम्भावना के मद्देनजर हजारों नागरिकों को जो वर्षों से नगर में बिभिन्न वार्डों में रह रहे हैं को इस कार्य को नगरपालिका के हित में नगर के विकासके हित में अवश्य करना चाहिए.

शैलेन्द्र सक्सेना ने बताया कि इस नगर एवं नगरपालिका के हित में अत्यंत लाभकारी कार्य  के लिए वे जन हित में यह मुहिम चला रहे हैं सभी सम्माननीय नागरिकों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है यदि बिभिन्न वार्डों में रहने वाले नागरिकों की संख्या एक लाख से ऊपर हो जायेगी तो हम सभी मिल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं देश की सशक्त नेता व विदेशमन्त्री सांसद सुषमा स्वराज के सम्मुख गंज बासौदा  के चतुर्मुखी विकास के लिए  गंज बासौदा को जिला बनाने की जनहित कारी मांग का पक्ष प्रमुखता से रख पाएंगे एवं भविष्यमें हमारे नगर को भी जिला कहलाने का गौरव हासिल होगा.

No comments:

Post a Comment