Pages

click new

Wednesday, December 30, 2015

भोपाल को नए साल का तोहफा, 1 जनवरी से मिलेगी फ्री वाईफाई सुविधा

INS NEWS @ Bhopal
भोपाल।एक जनवरी से भोपाल के कुछ क्षेत्रों में फ्री वाई-फाई मिलेगा। बुधवार को नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी नायक ने इसकी घोषणा की है। निगम ने फिलहाल फ्री वाईफाई जोन में एमपी नगर जोन-1, जोन-2, न्यू- मार्केट, 10 नंबर मार्केट, बिट्टन मार्केट आदि को शामिल किया है।
इस बारे में निगम कमिश्नर तेजस्वी नायक ने बताया कि एक जनवरी से शहर के लोग वाई-फाई के जरिए फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए समय सीमा तय की गई है। एमपी नगर में जल्द ही वाईफाई की सुविधा शुरू की जा रही है। जानकारी के अनुसार पूरे भोपाल को वाईफाई करने की कवायद की जा रही है।
ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं वाईफाई :
- नगर निगम की योजना है कि करीब 15 से 20 एमबीपीएस की स्पीड मुहैया कराई जाए।
- ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को एमपी नगर में प्रीपेड मुहैया कराया जाएगा।
- प्रीपेड की कीमत 20 रुपए प्रति घंटा होने की उम्मीद है।
- एमपी नगर क्षेत्र में पहुंचते ही आपकी डिवाइस पर वाइफाई सिग्नल का मैसेज आएगा।
- सिग्नल कनेक्ट होने के बाद इसका उपयोग तभी हो सकेगा, जब नगर निगम भोपाल की साइट पर अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर रजिस्टर करेंगे।
- वाईफाई से कनेक्ट होने के बाद डिवाइस पर ही नगर निगम भोपाल की वेबसाइट पर साइन इन करने का मैसेज आएगा।
- मैसेज आने के बाद अपनी मेल आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर डालते ही वाई-फाई कनेक्ट हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment