Pages

click new

Monday, December 7, 2015

सरपंच से रिश्वत मांग रहा पंचायत सचिव रंगे हाथों अरेस्ट


Toc News
लोकायुक्त पुलिस ने बड़वानी जिले में ग्राम सचिव को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. सचिव सड़क निर्माण से जुड़े दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के एवज में सरपंच से ही रिश्वत ले रहा था.
इंदौर लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम वासवी के सरपंच बाबूलाल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
बाबूलाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए पंचायत सचिव आनंदीलाल पांच हजार रुपए की रिश्वत देने के लिए दबाव बना रहा था. रिश्वत नहीं देने पर आनंदीलाल ने जरूरी दस्तावेज रोक रखे थे.
सरपंच नेे रिश्वत देने के बजाए इंदौर लोकायु्क्त पुलिस को सचिव की शिकायत कर दी. शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को आनंदीलाल को राजपुर रेस्ट हाऊस में पांच हजार रुपए रिश्वत के साथ धरदबोचा.
आनंदीलाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई पूरी होने पर आरोपी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक, वासवी पंचायत के पूर्व सरपंच और सचिव आनंदीलाल के खिलाफ शासकीय धन की हेराफेरी के आरोपों की जांच लोकायुक्त पुलिस द्वारा पहले से की जा रही है. लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी जांच दर्ज की है.

No comments:

Post a Comment