सागर (ब्यूरो)। स्वास्थ्य मंत्री के प्रभार वाले जिले सागर के बांदरी में बगैर रजिस्ट्रेशन के फर्जी तरीके से नर्सिंग होम संचालित हो रहा है। सात दिन पहले निरीक्षण और हिदायत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बांदरी में बीएचएमएस डॉक्टर सुरेंद्र प्रजापति ने गायत्री अस्पताल के नाम से दो मंजिला नर्सिंग होम खोल रखा है। इसके बेसमेंट में मेडिकल स्टोर सहित एक्स-रे रूम व पैथोलॉजी तक की सुविधा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार, कोई भी होम्योपैथी डॉक्टर एलोपैथी का इलाज नहीं कर सकता, जबकि बांदरी में डॉ. सुरेंद्र प्रजापति ने बगैर एमबीबीएस किए नर्सिंग होम ही खोल लिया। बगैर रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलाजिस्ट और फॉर्मासिस्ट के ही अस्पताल में एक्सरे, पैथोलॉजी व मेडिकल स्टोर तक शुरू कर लिया है। होम्योपैथी क्लीनिक का रजिट्रेशन करायास्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मामला सामने आने के बाद 12 दिसंबर को नायब तहसीलदार मालथौन, बांदरी थाना प्रभारी और बीएमसी डॉ. धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने गायत्री अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान भी गायत्री अस्पताल का पंजीयन या रजिस्ट्रेशन कुछ नही था
No comments:
Post a Comment