Pages

click new

Tuesday, January 12, 2016

आर टी आई कार्यकर्ता और पत्रकार को पीटा फिर दर्ज कराया मामला

Toc news
मध्य  प्रदेश में आर टी आई के माध्यम से  प्रदेश के  भ्रस्ट व्यवस्था पर लगाम लगाने वाले  ये लोग अब सुरक्षित नहीं हैं । अधिकारियों  और नेताओं की आँख की किरकिरी बने ये आर टी आई कार्यकर्ता आये दिन तरह तरह की परताणना के शिकार हो रहे है । ऐसा ही एक मामला  छतरपुर जिले से सामने आया है । जहा एक साकार और आर टी आई कार्यकर्ता खेमराज चौरसिया को पीटा गया बाद मे  उसी के खिलाफ मामला दर्ज कर  अब जेल भेजने की तैयारी परशासन कर रहा है ।

वी ओ /  खेमराज चौरसिया ने हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के  300 करोड़ के घोटाले को उजागर किया था । इसके अलावा वह  छतरपुर जिले में  162 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क निर्माण के घोटाले को उजागर किया था ।पिछले कुछ समय से महराजपुर नगर पालिका में हो रहे बड़े पैमाने पर घोटाले को लेकर  उसने सूचना के अधिकार के तहत मामला उजागर करने का प्रयास किया था । नगरपालिका ने  जानकारी तो दी नहीं  उलटे खेमराज चौरसिया को बुरी तरह से पीटा गया । मामले की रिपोर्ट कराने जब वह थाना पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई । बाद मे नगर पालिका के सी एम ओ वसंत से रिपोर्ट लिखवाकर खेमराज चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । अब पुलिस  उसे फरार बता कर अपनी पीठ टोक रही है ।

No comments:

Post a Comment