Pages

click new

Monday, February 15, 2016

ई.ओ.डब्ल्यू के कागज छुपाकर मलय श्रीवास्तव ने करवाया प्रमोशन

नीमच नगर पालिका सी.एम.ओ. को उपकृत करने की वजह क्या ?

आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरों (ई.ओ. डब्लू) के दस्तावेजों को दबाकर नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव ने प्रमोशन करवा डाला। राजनैतिक दबाव या लाखों का लेन देन, आखिर क्या वजह हैं ? कि नीमच नगर पालिका सी.एम.ओ. सविता प्रधान की खुद मलय श्रीवास्तव के इशारें पर अधीनस्थों ने उपकृत करवा डाला।
गौरतलब हैं कि मंडला नगर पालिका में पदस्थ रहने के दौरान सविता विवेक प्रधान ने नियम विरूद्ध तरीके और पद का दुरूपयोग करते हुए खरीददारी करवा डाली। सूत्रों के अनुसार दरों में दस से लेकर तीन सौ प्रतिशत तक अधिक दर पर खरीददारी करने का मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत ई.ओ.डब्लू. को की गई। 31 अगस्त 2013 को ई.ओ. डब्लू जबलपुर ने 25/3 प्रकरण दर्ज किया। ई. ओ. डब्लू ने जब लंबे समय तक कोर्ट में चालान प्रस्तुत नहीं किया तो माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर की खण्डपीठ ने चालान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सारणी में भी सविता प्रधान के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जो शिकायतों में हैं।
संपूर्ण मामले की जानकारी नगरीय प्रशासन विभाग में हैं इसके बावजूद गत माह सविता प्रधान की पदोन्नति दे दी गई।
जब इस मामले को लेकर नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मैं इस पदोन्नति मामले की जॉच करवाऊँगा और दोषियों के विरूद्ध उचित कदम उठाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment