Pages

click new

Friday, February 26, 2016

आइसना ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु और उनकी टीम को दी शुभकामनांए

पत्रकार संगठन " आइसना " के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी एवं मप्र के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु और उनकी टीम को दी शुभकामनांए
Toc news                                                                                सुरेश प्रभु के रेल बजट में पत्रकारों के हितों देखते हुए मान्यता प्राप्त पत्रकार अब अन्य यात्रियों की तरह ऑनलाइन रेलवे टिकट हासिल कर सकेंगे। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" ( आइसना ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी एवं मप्र के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने इस फैसले का स्वागत किया व रेल मंत्री सुरेश प्रभु और उनकी टीम को बधाई दी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रभु ने यह बजट यात्रियों के हित में पेश किया है। इस बजट से अहसास होता है कि रेलवे में भारी निवेश हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बजट से देश के नवनिर्माण में मदद मिलेगी। श्री शिवशंकर त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे में आईटी और निवेश को तवज्जो दिया जाना अहम पहलू है। हमने रेलवे में कई सफलताएं देखी थीं और अब इस बजट से रेलवे में सुधार की गति और तेज होगी। गौरतलब है कि गत पिछले साल को राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकारों का संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" ( आइसना ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमण्डल मंत्रालय से मिला था और सतत प्रयास किया। पूरे देश में "आइसना" के सदस्यों ने अपने अपने स्तरों पर संघर्ष  किया.  आज रेल बजट में समिति की इस मांग को रेलमंत्री ने पूरा कर दिया। "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" ( आइसना ) रेल मंत्री सुरेश प्रभु को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

"आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" ( आइसना ) की मध्य प्रदेश की इकाई अब प्रदेश के उन पत्रकारों के लिए संघर्षरत है जिनको अधिमान्यता से वंचित रखा गया है, उनकाे अधिमान्यता दिया कर पत्रकार का हक दिलाना प्रथम लक्ष्य है. मप्र के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने बताया की जिस तरह अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को बीमा का लाभ दिया जाता है उसी तरह गैरअधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को बीमा का लाभ दिया जाये, आइसना प्रदेश के सभी जुडे़ पत्रकारों को एकजुट होकर इस मुद्दे पर अपनी स्वयं की लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया है, आइसना से जो पत्रकार नहीं जुड़ पाये वह जितनी जल्दी हो साथ आये. आइसना के प्रदेश महासचिव विनय जी. डेविड ने पत्रकारों से अपील आइसना के साथ जुड़े और आगे बढे.

आइसना से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
विनय जी डेविड,
महासचिव " आइसना "
9893221036
9009844445

No comments:

Post a Comment