Pages

click new

Sunday, March 20, 2016

पटना में सेक्स रैकेट का खुलासा 11 महिलाये पकड़ाई

Toc news
पटना: राजधानी के स्टेशन गोलंबर पर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में शामिल 11 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। कई दिनों से यहां सेक्स रैकेट चलने की खबर मिल रही थी। शनिवार की रात पुलिस ने पहले स्टेशन गोलंबर फिर जीपीओ के पास छापेमारी की। पकड़ी गई महिलाओं में कई पहले भी जिस्मफरोशी के आरोप में जेल जा चुकी हैं। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इनमें कुछ ऐसी महिलाएं भी शामिल हैं, जो सेक्स रैकेट के नाम पर लोगों से लूटपाट करती हैं। स्टेशन पर बुकिंग फिर... पटना में यह धंधा खुलेआम चलता था। ग्राहक स्टेशन पर आते और वहां एक खास जगह पर खड़ी इन महिलाओं से बातचीत कर सौदा तय करते थे। इसमें शामिल महिलाएं बुकिंग के पैसे स्टेशन पर ही वसूल लेती थीं। इसके बाद ग्राहकों को होटल के कमरे तक ले जाया जाता था। पटना पुलिस को कई ऐसे होटलों के नाम का पता चला है जिससे इस धंधे से तार जुड़े हैं। मोबाइल नंबर भी उपलब्ध अगर ग्राहक से नजदीकी बढ़ी तो स्टेशन पर इस धंधे में शामिल महिलाएं अपना मोबाइल नंबर तक दे देती थीं। फोन करने पर ग्राहक उन्हें सीधे कमरे तक बुला लिया करते थे। ऑटो में लूटपाट कई महिलाएं ग्राहकों को होटल जाने के नाम पर सुनसान रास्ते में ले जाती हैं। फिर ऑटो में ही चाकू दिखाकर उनसे लूटपाट कर ली जाती। इसमें कुछ ऑटो और रिक्शा वाले भी शामिल हैं। सेक्स रैकेट का पुलिस कनेक्शन दरअसल इस सेक्स रैकेट की जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन क्विक मोबाइल के जवान इस धंधे को संरक्षण देने का काम करते थे। सूत्रों की मानें तो जब अफसरों को यह सूचना मिली कि कुछ सिपाही का कनेक्शन जिस्मफरोशी में महिलाओं से है तो तत्काल कोतवाली थाने से उनका तबादला कर दिया गया। कई बार हो चुकी है छापेमारी पहले भी कई बार कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर के पास सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी हो चुकी है। 2008 में तत्कालीन कोतवाली थानाध्यक्ष और वर्तमान में डीएसपी अभय नारायण सिंह ने सबसे अधिक कार्रवाई की थी। उस वक्त इस धंधे पर काफी हद तक लगाम लगाने में पुलिस सफल रही थी। हाल के दिनों में ये कार्रवाई भी बड़ी मानी जा रही है।

No comments:

Post a Comment