Pages

click new

Wednesday, March 30, 2016

भोपाल में उजाला योजना का शुभारंभ 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री करेंगे

💡💡💡💡💡💡💡💡💡💡
Toc news
भोपाल. ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहित करने के लिए उजाला योजना लागू की गई है, इसके अंतर्गत उपभोक्ताओ को सस्ते दर पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराये जायेगे। इस योजना का शुभारंभ 4 अप्रैल को भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
   पूरे प्रदेश में तीन करोड़ 9 वाट एलईडी बल्ब के वितरण का लक्ष्य रख गया है। 9 वाट का एलईडी बल्ब 100 वाट के साधारण बल्ब के समान प्रकाश देगा,जिससे 91 प्रतिशत बिजली की बचत होगी। एलईडी बल्ब कम से कम 30 हजार घंटे  काम करेगा इसकी तीन वर्ष तक रिस्प्लेसमेंट वारंटी है। इस गुणवत्ता का बल्ब पूरे देश में अभी तक के न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। पूरी कीमत देने पर बल्ब केवल 85 रूपये मे मिलेगा जबकि बाजार में इस गुणवत्ता के बल्ब की कीमत 300 रूपये से अधिक है। एलईडी बल्ब का विक्रय मप्र विद्युत मण्डल के समस्त कार्यालयों, डाक घर एवं अक्षय ऊर्जा के प्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा।
💡💡💡💡💡💡💡💡💡💡

No comments:

Post a Comment