Pages

click new

Friday, March 11, 2016

पत्नी के साथ जबरन संबंध मैराइटल रेप नहीं: मेनका गाँधी

Present by - toc news

कल केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी ने मैराइटल रेप के कांसेप्ट को नकारते हुए कहा कि ये विदेशी कांसेप्ट है और भारत में यह लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मैराइटल रेप को लेकर को अंतर्राष्ट्रीय मापदंड तय किया गए हैं भारत उसमे फिट नहीं बैठता क्यूंकि भारत में अशिक्षा, निरक्षरता, गरीबी के यहाँ पर हजारों सामाजिक मान्यताएं हैं जो अंतर्राष्ट्रीय मान्यताओं से अलग हैं।

संसद में मैराइटल रेप को आपराधिक श्रेणी में लाने को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी ने लिखित जवाब दिया है कि ‘जिस तरह अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मैराइटल रेप का कानून बनाया जा रहा है उसे भारत में लागू करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत में अशिक्षा, निरक्षरता, गरीबी के अलावा हजारों सामाजिक मान्यताएं हैं, समाज की सोच कई जगहों पर वैसी नहीं है जहाँ मैराइटल रेप को आपराधिक श्रेणी में शामिल किया जा सके, पिछले साल केंद्रीय राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने भी भारत की पुरानी परम्पराओं का हवाला करते हुए कहा था कि मैराइटल रेप को आपराधिक श्रेणी में शामिल करना भारत जैसे देश के लिए संभव नहीं है।

No comments:

Post a Comment