Pages

click new

Friday, March 18, 2016

पंजाब नेशऩल बैंक ए.टी.एम. मे हुई चोरी का पर्दाफाश

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा दोनों आरोपीगिरफ्तार
Toc news
इन्दौर- दिनांक 18 मार्च 2016-
पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा एयरपोर्ट रोड के केशियर श्री गजेन्द्र जैन पिता श्री अभयकुमार जैन व्दारा दिनांक 13.03.16 को थाने पर आकर, एक लेखी आवेदन पत्र दिया गया कि उनकी शाखा के ए.टी.एम.से नगदी 357200 रूपये चोरी हो गये है। उक्त सूचना के आधार पर, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा धारा 380 भादवि का अपराध पाया जाने से प्रकरण पंजीहध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण में शीघ्र अपराधियों की पतारसी कर, गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमे गठित कर, अपराधियों की पतारसी हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये।

  पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा विवेचना के दौरान बारीकी से हर बिंदु पर जांच व पूछताछ एंव सीसीटीवी फुटेज देखे गये, जिसके आधार पर यह ज्ञात हुआ कि दिनांक 11.03.16 को एटीएम मशीन में पंजाब नेशऩल बैंक के बैंक मैनेजर व्दारा पैसा डालने के उपरान्त एटीएम मशीन को सही ढंग से लॉक नही किया गया था। बेंक मैनेजर व्दारा की गई लापरवाही पूर्वक कार्यवाही का पूरी तरीके से फायदा उठाते हुए दो अज्ञात चोरो व्दारा उक्त घटना को अन्जाम दिया गया था। प्रकरण मे प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर, पुलिस टीम द्वारा आरोपी 1. निलेश पिता दिनेश पथरोड, (27) निवासी 188/7 बाबु मुराई कालोनी इन्दौर तथा 2. मोनू उर्फ महेन्द्र पिता विजयसिंह चौहान, (30) निवासी 24 शान्ती नगर छोटा बांगडदा रोड इन्दौर को पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से चोरी गए रुपयो मे से कुल 295500 रूपयें जप्त किये गए है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त घटना का पर्दाफाश कर व तत्काल आरोपीयो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, इंचार्ज थाना प्रभारी एरोड्रम श्री बलजीत सिंह बिसेन, उनि श्री एस.एस.बघेल, आर.कमलेश, आर दीनदयाल, आर.आशीष तथा आर.पंकंज शुक्ला का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा उक्त पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए इन्हे उचित ईऩाम देने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment