Pages

click new

Thursday, March 24, 2016

पुलिस ने रेप पीड़िता को पोर्न क्लिप दिखाकर पूछा- कौन से पोज में किया था

Toc news
नई दिल्ली। ओशिवारा इलाके की रहने वाली एक रेप पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि जब वह पुलिस के पास कंप्लेन करने पहुंची तो इंस्पेक्टर ने उसे जबरन पोर्न क्लिप दिखाई। फिर ब्लैकमेल कर उससे 50 हजार रुपए भी मांगे।

मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर गनामे के खिलाफ उत्पीड़न और जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि रेप की शिकायत लिखने के बदले में उसे जबरन अश्लील तस्वीरें दिखाई गईं।

तस्वीरों में यौन-संबंध वाले पोज के बार में पूछा गया। पीड़िता ने बताया कि इंस्पेक्टर गनामे ने उसे धमकाया कि अगर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो उसके साथ हुए रेप की बात सबको बता देगा। पीड़िता की मानें तो गनामे ने उसे अश्लील तस्वीर दिखाकर पूछा कि तुम लोग ऐसा कैसे कर लेते हो, मेरी बीवी को ये सब आता ही नहीं है।

इंस्पेक्टर के खिलाफ पीड़िता ने ऑनलाइन FIR दर्ज की। लेकिन अब तक परमेश्वर गनामे के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता ने बताया कि साल 2015 में ब्रह्मभट्ट नाम के शख्स से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी।

इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं। ब्रह्मभट्ट गुजरात का रहने वाला है, लेकिन वो मुंबई आ गया और दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए अर्जी लगाई। इसके तुरंत बाद ब्रह्मभट्ट ने उससे शारीरिक संबंध बनाने चाहे लेकिन उसने मना कर दिया।

पीड़िता की मानें तो ब्रह्मभट्ट ने शादी का झांसा देकर उससे जबरन संबंध बनाए। इसके बाद से ब्रह्मभट्ट ओशिवारा का फ्लैट बेचने के लिए जोर देने लगा। उसने युवती की कुछ नकदी भी चुरा ली। युवती ने उसके खिलाफ बीती जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गुजरात में पकड़ लिया।

गिरफ्तार होने के बाद जब ब्रह्मभट्ट की कोर्ट में पेशी हुई तो उसने युवती और उसकी मां पर हमला कर दिया। पीड़िता आरोपी के खिलाफ दोबारा शिकायत करने पुलिस थाने पहुंची। वहां उसे इंस्पेक्टर परमेश्वर गनामे मिला। पीड़िता ने बताया कि गनामे ने उसके साथ रेपिस्ट जैसा सलूक किया। पीड़िता के मुताबिक, परमेश्वर की मांगी हुई रकम का इंतजाम तो नहीं हुआ लेकिन उसके पास 6 हजार रुपए थे जो उसने उसको दे दिए।

पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर उसके घर आकर बेवजह परेशान करता है। वहीं गनामे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया। गनामे का कहना है कि उस पर आरोप लगाने वाली महिला का चाल-चलन ठीक नहीं है। वो कईयों को अपना शिकार बना चुकी है। अब एक पुलिवाले को झूठे आरोप लगाकर फंसा रही है।

No comments:

Post a Comment