Pages

click new

Thursday, March 31, 2016

खजुराहो थाना परिसर में श्री नीरज पाण्डेय जी, एडिशनल एस पी छतरपुर की अध्यक्षता में हुई शान्ति समिति की बैठक।

Toc news


दिनाँक 30 मार्च 2016 की शाम को 6:00 बजे खजुराहो थाने के प्रांगण में हुई बैठक में पाण्डेय जी ने सभी लोगों से की अपील 15 अप्रैल 2016 को  भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं रामनवमी का त्योहार। अफवाहों पर विश्वास न करें।
पाण्डेय जी ने विशेष तौर पर
09 मार्च 2016 की रात्रि को खजुराहो के शिवरात्रि मेला में बच्ची के साथ घटित घटना की  विवेचना के दौरान आदरणीय राजनगर SDM सुश्री सोनिया मीणा जी का Law And Order के अलावा देर रात्रि तक पल पल की जानकारी लेना  लेट नाइट तक रहना, उनकी लगन की मुक्त कंठ से सराहना की।
बैठक के उपरान्त श्री नीरज पाण्डेय जी का आइसना परिवार AISNA All India Small News Papers Association ने  किया सम्मान।

पाण्डेय जी ने 09 मार्च 2016 की रात्रि को मेला ग्राउण्ड खजुराहो में एक अबोध बालिका के साथ हुई ह्रदय विदारक घटना के आरोपी को कम से कम समय में सीखचों के अंदर करवाने में श्री ललित शाक्यवार जी, एस पी छतरपुर के दिशा निर्देशन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
बैठक में खजुराहो SDOP श्री इसरार मंसूरी जी, खजुराहो न. प. CMO श्री अरुण पटेरिया जी, TI खजुराहो श्री के जी शुक्ला जी, TI श्री कमलेश साहू जी, TI श्री शहजाद सिंह जी,  अधिवक्ता श्री राजकुमार गंगेले जी, खजुराहो सदर, एवं काजी जी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु, तुलसीदास सोनी, न्यूज़ रिओर्टर प्रखर ज्ञान, एवं आइसना के प्रदेश सचिव अविनाश तिवारी, संभाग अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी, संभाग महासचिव अनुपम गुप्ता, संभाग सचिव सचिन ताम्रकार, छतरपर जिलाध्यक्ष भास्कर पाठक, खजुराहो होटल्स एसोसिएशन के सचिव संजीव शुक्ला, मुन्नी भाई, मुख़्तार खान, मुश्ताक, राधे बाबा, जमुना मिश्रा, राजीव वाजपेयी जी के अलावा भी बहुत सारे गणमान्य लोग शामिल थे।

No comments:

Post a Comment