Pages

click new

Thursday, March 10, 2016

आइसना सम्मेलन में डीआईजी के सी जैन द्वारा पत्रकारों का सम्मान

Toc news @ 110 March 2016

छतरपुर. बुंदेलखंड के ग्रामीण अंचल में पत्रकार सम्मेलन एवम सम्मान समारोह 10 मार्च 2016 को जिला पत्रकार संगठन जिला इकाई आइसना छतरपुर के द्वारा सरवई मुख्य अतिथि के रुप में डीआईजी के सी जैन साहब के द्वारा समस्त पत्रकारों का सम्मान किया गया जिसमें नवनीत जैन बंटी भैया प्रदेश उपाध्यक्ष आइसना अवनीश तिवारी प्रदेश सचिव पी के वर्मा संभागीय सचिव बालमुकुंद विश्वकर्मा जिला संयोजक कृष्णा चौधरी और रामेश्वर पटेल विजय वर्मा लखन तिवारी नूतन सोनी देवेंद्र राष्ट्रपति अवनीश तिवारी बृजेश कुमार वर्मा जिला महामंत्री बिहारीलाल शानू खान राम विशाल पाल जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र बुंदेला समस्त पत्रकार बंधुओं का सम्मान डीआईजी के सी जैन द्वारा किया गया इन सभी का सम्मान साल एवं श्रीफल एवम प्रशस्ति पत्र के द्वारा किया गया है यह ग्रामीण अंचल में इसलिए पत्रिका सम्मान समारोह रखा गया ताकि जो शासन और प्रशासन के बीच के छोटे पत्रकार का गैप है वह पूरा हो सके और वहां के जो समस्याएं हैं गांव की वह आला अधिकारी जिले को पता चल सके कि गांव में क्या समस्याएं होती हैं और गांव के लोगों को क्या क्या दिक्कत होती हैं

 यह सब पत्रकार के द्वारा शासन के अधिकारियों को पता चले इसलिए यह सामान समारोह के ग्रामीण आंचल में रखा गया था जिसमें नवनीत जैन ने कहा तुम्हारी जो भी समस्या होगी वह जिले की अधिकारी के द्वारा पूर्ण रूप से निपटाई जाएगी इस प्रकार का उद्बोधन नवनीत और बंटी भैया ने किया फिर बाद में डीआईजी के द्वारा हेलमेट पर जोर दिया गया के सभी लोगों को हेलमेट अनिवार्य रुप से लगाना चाहिए हेलमेंट लगाने से हमारी सुरक्षा होती है और दुर्घटना से बच जाता है इसलिए हेंलमेट  लगाना अनिवार्य है और पानी का संरक्षण करना चाहिए क्योंकि हमारा जिला पानी से सूखाग्रस्त है इसलिए पानी का संरक्षण करें S.D.O.P पुराणिक साहब तहसीलदार साहब sdm साहब लवकुशनगर सम्मानीय गण मन नागरिक उपस्थित थे एवं तीनो मंत्रियों ने   शिव चौबे जी सुल्तान सिंह शेखावत एवं रमेश शर्मा ने बंटी भैया के फोन पर फोन लगाकर माइक पर सभी पत्रकार बंधुओं को शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम स्थल पर न पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत ही खेद व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment