Pages

click new

Wednesday, March 30, 2016

एक लाख रूपए की रिश्वत लेते नगर पंचायत सीएमओ रंगे हाथों धराया

Toc News
मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने बुधवार को भ्रष्ट सीएमओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। शहडोल जिले के ब्यौहारी में ​नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी महेन्द्र मिश्रा को लोकायुक्त की टीम ने एक लाख रूपए की ​रिश्वत लेते रंगे हथों गिरफ्तार किया। मिश्रा ने यह पैसे एक स्टेशनरी सप्लायर का बिल पास करने के एवज में मांगे थे।

जानकारी अनुसार स्टेशनरी दुकान संचालक विनय गुप्ता नगर परिषद में स्टेशनरी सप्लाई करता है। अधिकारी को सप्लायर के दो लाख 90 हजार रुपयों के बिलों का भुगतान करना था। इन्ही बिलों के भुगतान के बदले में सीएमओ मिश्रा ने विनय से एक लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत स्टेशनरी संचालक ने लोकायुक्त रीवा से कर दी थी। जांच करने पर  शिकायत सही मिली। जिसके बाद लोकायुक्त ने सीएमओ को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। जिसके तहत बुधवार को स्टेशनी संचालक सौदे की रकम देने सीएमओ के पास पहुंचा। जैसे ही सीएमओ ने पैसे लिए लोकायुक्त की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से दस हजार रुपए नगद और 90 हजार रुपए का चेक बरामद कर लिया गया। आगे की कार्रवाई जारी हैं..

No comments:

Post a Comment