Pages

click new

Thursday, March 17, 2016

इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल को धोखाधड़ी और हत्या के आरोपी को संरक्षण के नाम दलाली करने पर गिरफ्तार

Represent by - toc news

(कोर्ट में पेश करने प्रवीण खारीवाल को ले जाती पुलिस।)

इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल को धोखाधड़ी और हत्या के फरार आरोपी को संरक्षण देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। खारीवाल ने शहजाद लाला हत्याकांड के मुख्य आरोपित छब्बू उर्फ साबिर को पुलिस से सांठगांठ कर केस से बाहर कराने के नाम पर उसकी पत्नी से 25 लाख रुपए सौदा तय कर 12 लाख रुपए एडवांस लिए थे। मीडिया-अपराध जगत की गठजोड़ उजागर होने के बाद कोर्ट ने खारीवाल को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

एएसपी रूपेश द्विवेदी और एएसपी क्राइम विनय प्रकाश पॉल ने बताया, छब्बू की पत्नी मुमताज बानो ने सदर बाजार थाने में आवेदन देकर खारीवाल के खिलाफ शिकायत की थी। मुमताज ने बताया, हत्याकांड के बाद खजराना के इदरीस बाबा ने खारीवाल से मुलाकात कराई थी। खारीवाल ने दावा किया था कि डीआईजी संतोषकुमार सिंह, एएसपी क्राइम पॉल, एएसपी द्विवेदी, सीएसपी आरएस घुरैया, टीआई सदरबाजार एमएस भदौरिया सहित अन्य अफसरों से सांठगांठ कर छब्बू को हत्या के मामले में क्लीनचिट दिलाएंगे। इसके एवज में 40 लाख रुपए रिश्वत के तौर पर देने होंगे। मुमताज और खारीवाल में आखिरकार 25 लाख रुपए में सौदा तय हुआ, जिसमें से 12 लाख रुपए खारीवाल ने एडवांस लिए थे।


(प्रवीण खारीवाल को जब पुलिस ले जा रही थी उस दौरान उनके परिजन उनसे मुलाकात करते हुए ।)

21 तक रिमांड, पुराने मामले में भी गिरफ्तारी

मंगलवार शाम सदरबाजार पुलिस ने खारीवाल को जिला कोर्ट में पेश किया। खारीवाल के खिलाफ एमआईजी थाने में धारा 499, 500, 502 आईपीसी के तहत 4 मार्च 2015 को स्थायी वारंट जारी हुआ था। एक साल बाद भी पुलिस वारंट तामील नहीं करा पाई थी। मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद इस मामले में भी कोर्ट में पेश किया गया। सदरबाजार पुलिस ने खारीवाल से रुपए बरामद करने और पूछताछ के लिए रिमांड मांगी, जिस पर कोर्ट ने 21 मार्च तक रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।

5 लाख लौटा दिए, दो लाख देते पकड़ा

पुलिस ने छब्बू को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की तो मुमताज ने खारीवाल से रुपए वापस मांगे। खारीवाल ने 5 लाख रुपए लौटा भी दिए, लेकिन बाकी राशि देने में आनाकानी की। इस पर मुमताज ने पुलिस को शिकायत कर दी। सोमवार रात मुमताज ने फोन कर खारीवाल को बाकी रुपए नहीं लौटाने पर पुलिस शिकायत करने का कहा था। खारीवाल शेष 2 लाख रुपए डस्टर कार (एमपी 09 सीएल 0221) में रखकर मंगलवार को मुमताज से मिलने पहुंचे। यहां जाल बिछाकर बैठी पुलिस ने खारीवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 213 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने दो लाख रुपए व पहले दिए पांच लाख रुपए सहित कुल सात लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

पुलिस की कार्रवाई की प्रारंभिक सूचना मिलने पर मंगलवार दोपहर प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल डीआईजी संतोषकुमार सिंह से मिला। डीआईजी ने पुख्ता सबूत की जानकारी दी। बुधवार को इस मामले में प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, जिसमें खारीवाल पर कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
- अरविंद तिवारी, महासचिव इंदौर प्रेस क्लब

No comments:

Post a Comment