Pages

click new

Saturday, March 26, 2016

केरल के मंत्रियों को 'सेक्स जाल' में फंसाने वाली मैं नही और भी हैं


Present by - toc news @ sarita nayar

कोच्चि : सूर्य उर्जा की डील पर केरल सरकार का सूर्य अब अस्त होने पर आमादा है। ग्लेमर गर्ल सरिता एस. नायर ने आज फिर सनसनीखेज खुलासा किया है। सरिता नायर ने ओमान चांडी पर आरोप लगाये हैं कि उन्होंने उसे रेन्युबल एनर्जी बिजनेस के क्षेत्र में एक कंपनी शुरू करने का आग्रह किया था, जिसमे ओमान चांडी के पुत्र समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे। सरिता नायर ने जस्टिस श्रीवरजन आयोग के सामने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री चांडी से कंपनी शुरू करने के सम्बन्ध में भी बातचीत की थी। सरिता ने आयोग क सामने बताया कि मैंने उन्हें उनके परिवार के सदस्यों के साथ एक सहकारी संस्था बनाने की भी बात की थी। 

सोलर घोटाले में आरोपी सरिता के कई खुलासों से सबको हिलाकर रख दिया है। सरिता ने चांडी पर आरोप लगाया कि वह एक अमेरिकी फर्म में भी पार्टनर थे और उनसे कहा गया था कि वह उस कंपनी का इस्तेमाल सोलर पेनल में आयात में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

मैंने चांडी से कभी सेक्स सम्बन्ध नही रखे 
सरिता नायर ने इन आरोपों से इंकार किया कि उनके चांडी के साथ अवैध सम्बन्ध थे लेकिन यह बात स्वीकार की कि उनके सीएम चांडी के पुत्र से कारोबारी रिश्ते जरूर थे। उन्होंने कहा कि सीएम चांडी के साथ उनके सेक्सुअल रिश्तों की बात पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरिता ने कहा कि वह कभी चांडी ऐसी आपत्तिजनक स्थिति में नही रही जैसा कि उन पर आरोप लगाया जा रहा है। सरिता ने कहा कि वह इस तरह की कहानियों की नायिका नही हैं। 

इस कहानी की नायिका कोई और है !
सरिता ने कहा कि इस मामले में एक और महिला किरदार हैं जिसके इस पूरे मामले में इस तरह के सम्बन्ध कई नेताओं से हैं जिसको उसने खुद देखा है। लेकिन वह उसके नाम का खुलासा नही करेगी। उसने कहा कि मेरे पास इसको साबित करने के लिए अभी कोई सबूत मौजूद भी नहीं हैं। सरिता ने कहा कि उसका नाम बताने से किसी की प्राइवेसी को नुकसान पहुँच सकता है।    

नेताओं का आपत्तिजनक विडियो मैंने देखा है 
सरिता ने दावा किया कि उसने वह वीडियो देखा है जिसमे सीएम चांडी समेत कई नेताओं को दुबई यात्रा के दौरान एक आपत्तिजनक विडियो में देखा गया है। सरिता ने कहा कि उन्हें शक है कि राधा कृष्णन ने उस वीडियो की जानकारी मीडिया तक केबिनेट में फेरबदल के डर से दी। गौरतलब है कि सोलर घोटाले ने सरिता ने केरल के मुख्यमंत्री ओमान चंडी चांडी पर करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। 

No comments:

Post a Comment