Pages

click new

Sunday, March 13, 2016

पत्रकार संगठन "आइसना" सभी सदस्यों का मेडीकल बीमा करवायेगी

पत्रकार संगठन "आइसना" सभी सदस्यों का मेडीकल बीमा करवायेगी

भोपाल. देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार संगठन "आल इंडिया स्मॉल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) ने निर्णय लिया है कि वित्तिय वर्ष में "आइसना" संगठन से जुड़े मध्यप्रदेश के सभी पत्रकार सदस्यों का मेडीकल बीमा करवायेगी, जो अनुमानित 2 लाख का होगा, पत्रकार के साथ ही उसके परिवार को भी बीमा योजना का लाभ दिलवाने की योजना तैयार की जा रही है, बिमार होने पर अस्पताल में भर्ती होने पर केशलेश सुविधा का प्रवाधान होगा, पत्रकारों की वित्तिय स्थिति को देखते हुए संगठन ने यह योजना को लागू करवाने के लिए नई व्यवस्था पर कार्य किया है, कुछ शर्तोंं के साथ सभी पत्रकार सदस्यों को यह सुविधा प्रदान की जावेगी. आइसना के नियमित सदस्यों के लिए अतिरिक्त कई योजनाओं पर संगठन विचार कर रहा है, मध्यप्रदेश में पत्रकारों के साथ होने वाली अन्य स्थितियों पर भी गम्भीर अध्ययन किया जा रहा है.

सभी एवं तहसील जिले के पत्रकार साथी सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता लें सकते है।

सदस्यता प्राप्त करने हेतु आइसना प्रदेश महासचिव विनय जी. डेविड से सम्पर्क कर सकते है - इस व्हाटएप नम्बर पर +91 9893221036 अपनी पूर्ण जानकारी भेजकर सदस्यता फार्म प्राप्त कर सकते है.
*************
भोपाल.
विनय जी. डेविड
प्रांतीय महासचिव (आइसना)
+91 9893221036
 ई-मेल: timesofcrime@gmail.com

No comments:

Post a Comment