Pages

click new

Monday, March 28, 2016

औबेदुल्लागंज : मृदुला सिंह व पुत्री प्रतीक्षा सिंह की हत्यारा गिरफ्तार

भोपाल- (रायसेन) // toc news
   थाना औबेदुल्लागंज में 24.03.2016 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह की पत्नि मृदुला सिंह व बेटी प्रतीक्षा सिंह उर्फ लवली के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की।

पुलिस को दिनांक 24,03,2016 को सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड नं.14 औबेदुल्लागंज में रहने वाले भूपेन्द्र सिंह के घर में घुस कर अज्ञात हत्यारो ने उनकी पत्नि मृदुला सिंह व पुत्री प्रतीक्षा सिंह की हत्या कर दी है। उस समय भूपेन्द्र सिंह सीएमओ कार्यालय गये हुये थे। छोटी बेटी प्रतिभा उर्फ स्वीटी भोपाल कोचिंग गयी थी। बेटा देवेन्द्र सिंह व्यवसाय के कार्य से बाहर गया था। घर पर पत्नि मृदुला सिंह व बड़ी बेटी प्रतीक्षा सिंह घर पर अकेली थी। छोटी पुत्री प्रतीभा सिंह दोपहर करीब 03.00 बजे जब कोचिंग से घर आई एवं उसी समय उसका भाई देवेन्द्र सिंह भी आया बोला कि बाहर क्यो बैठी हो तो बताया कि दीदी व माँ काफी देर से चेनल गेट नहीं खोल रही है, हो सकता है कि माँ व दीदी चाचा के घर समरधा चली गयी हो। मैंने पापा जी को फोन किया है जो चाबी भिजवा रहे है। इसी बीच भाई वापस अपने दोस्त के साथ चला गया।

चाबी आने के बाद जैसे प्रतिभा गेट खोल कर घर के अन्दर दाखिल हुई तो देखा कि उसकी माँ मृदुला व बड़ी बहन प्रतीक्षा जमीन पर खून से लथपथ उसके कमरे में पड़ी है। तत्काल उसने अपने पिता भूपेन्द्र व भाई देवेन्द्र को मोबाईल लगा कर सूचना दी तथा बाहर निकल कर आस.पड़ोस वालो को खबर की घायल मृदुला सिंह को उठा कर उसके परिजन अस्पताल औबेदुल्लागंज ले गये जहां से डॉ् साहब ने इलाज हेतु भोपाल रिफर किया परन्तु मृदुला सिंह को  गम्भीर रूप से घायल होने के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही औबेदुल्लागंज पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन श्री एसण्केण् सक्सेना व पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा दवारा उसी दिन घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा विवेचना संबंधी आवश्यक निर्देश दिये गये। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद के द्वारा 25000 रु. के ईनाम की आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु घोषणा की गयी। पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री दीपक वर्मा के व्दारा अतिण् पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री रामसनेही मिश्रा के नेतृत्व में 06 पुलिस टीमो का गठन किया गया जिन्होने एफएसएल की पार्टी के सहयोग से प्रकरण के हर बिन्दु पर जांच शुरू की व सूत्र दर सूत्र जोड़ते हुये आरोपी नवीन तत्तपाल पिता भगवत सिंह तत्तपाल 23 वर्ष वार्ड नं 02 महवीर कालोनी को 48 घण्टो के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

आरोपी से पूछताछ में निम्न कहानी सामने आयी, आरोपी नवीन तत्तपाल जो मृतिका प्रतीक्षा सिंह के साथ ही पढ़ता था तथा विगत 06 वर्षो से उसको जानता थाए उसकी उससे अच्छी मित्रता भी थीए तथा दोनो अच्छे घनिष्ठ दोस्त बन गये थेए व लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भी सम्पर्क में रहते थे। आरोपी मृतिका से एक तरफा प्यार करने लगा थाए इसी बीच मृतिका के परिजनो को पता चला तो आरोपी नवीन तत्तपाल को समझाने का प्रयास किया परन्तु वह नही माना और लगातार मृतिका का पीछा करने लगा मृतिका प्रतीक्षा ने भी नवीन तत्तपाल से अपने आप को अलग कर लिया थाए परन्तु नवीन तत्तपाल लगातार उसके दोस्तो के साथ उसके सम्पर्को को चेक करता रहा और उसका पीछा करता रहा जब उसने देखा कि वह अन्य दोस्तो से सम्पर्क में आ गयी और उसका पुराना एक तरफा 06 वर्षीय प्यार दूर जाता नजर आया तो उसने उसको रास्ते से हटाने के फैसला कर लिया तथा होली वाले दिन उसको मैसेज कर होली की बधाई देकर अगले दिन घर पर मिलने की बात की। अगले दिन जब मृतिका प्रतीक्षा के पिता व भाई तथा बहन प्रतीभा जब अपने अपने काम से बाहर निकल गये तो पहले से रणनीति बनाये आरोपी नवीन तत्तपाल मृतिका की हत्या करने के उद्देश्य से उसके घर पहुँच गया और बात.चीत करने के बहाने उसके कमरे में दाखिल हो गया साथ में रखे धार दार चाकू से उसने डरा कर उसको धमकी दी कि तू मेरी नहीं हो सकती तो किसी ओर की भी नहीं हो सकती और उसने मृतिका के गले पर जैसे ही चाकू रखा वह चिल्लाई तो उसको दो.तीन वार गर्दन व कनपटी पर किये आवाज सुनकर जैसे ही मृतिका की माँ मृदुला कमरे में दाखिल हुई तो आरोपी ने मृतिका की माँ के ऊपर लपक कर उसकी भी गर्दन पर व छाती पर बिना समय गवाये लगातार 5.6 बार वार किये जिससे की दोनो माँ बेटी लहु.लुहान होकर वही कमरे के अन्दर फर्श पर गिर गयी तथा आरोपी ने घटना स्थल पर दूसरे कमरे में जाकर लूट.पाट करने जैसा माहौल बनाया और साथ में लाये चाकू व मृतिका के मोबाईल व मृतिका को छोटा पर्स जिसमें उसके पहचान पत्र आदि रखे थेए तथा उसके पिता का एक जीन्स फुल पेन्ट नीले रंग का अलमारी में रखे छोटे बैग में भरकर पीछे सीढी के दरवाजे का ताला खोलकर छत पर से कूद कर मौके से फरार हो गया।

घटना के तत्काल बाद वरिष्ट अधिकारियों के व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन पुलिस थाना औबेदुल्लागंज की टीमो के व्दारा सूत्र इकट्ठे किये गये तथा परिजनो से भी पूछताछ की जाकर जानकारी उठाई गयी तो आरोपी नवीन तत्तपाल को संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में उपयोग किये गये रक्त रंजित चाकू व पहने गये कपड़े व मृतिका के घर से उठाये गये छोटे बड़े बैग को जप्त कराया गया तथा आरोपी को महज 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया जाकर जघन्य व सनसनीखेज अन्धे कत्ल का खुलासा औबेदुल्लागंज पुलिस के व्दारा किया गया उक्त अपराध का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक रायसेन दीपक वर्मा के निर्देशन में अतिण् पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री रामसनेही मिश्रा व अनुविभागीय अधिकारी।

No comments:

Post a Comment