Pages

click new

Monday, April 4, 2016

25 साल पुराने फर्जी एन्काउंटर मामले में 47 पुलिस वालों को उम्रकैद

Toc News
 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 25 साल पहले 10 सिख तीर्थयात्रियों को आतंकवादी बताकर मार देने के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिये गये 47 पुलिस कर्मियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कुल 57 आरोपी थे जिसमें 10 की मौत हो चुकी है!
    कोर्ट द्वारा पुलिस वालों को दोषी मान लेने और सजा सुनाए जाने के बाद कारण मारे गए निर्दोष तीर्थ यात्रियों के परिवारों ने कहा उन्हें तसल्ली है कि उनके बच्चे के सिर से आतंकी होने का काला धब्बा उतर गया है.

क्या हुआ था उस दिन ?
12 जुलाई, 1991 को नानकमथा, पटनासाहिब, हुजुरसाहिब एवं अन्य तीर्थस्थलों की यात्रा करते हुए 25 तीर्थयात्रियों का जत्था बस से वापस लौट रहा था !
  इसी दौरान कछाला घाट के पास आरोपित पुलिसकर्मियों ने सिख युवकों को उतार लिया और अलग अलग तीन थाना क्षेत्रों में मुठभेड दिखाकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने इन मृत सिखों के विरूद्ध जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

No comments:

Post a Comment